हार्ट अटैक आना पक्का है! घर के अंदर फ्रिज पर बैठा था शेर, देखते ही अटक गई सांसें
Lion Viral Video: गुजरात के अमरेली जिले के एक घर में आधी रात को अचानक से शेर आ गया. शेर घर में दाखिल होकर किचन में जाकर फ्रिज के ऊपर बैठ गया. सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है वीडियो.

Lion Viral Video: सोशल मीडिया पर आपको तरह-तरह की वीडियो दिखाई दे जाते है. इनमें अलग-अलग तरह के लोग शामिल होते हैं. तो कई बार दिन में कुछ ऐसे दृश्य देखने को मिल जाते हैं. जिन्हें देखने के बाद आपकी आंखें फटी की फटी रह जाती है. ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
इस वीडियो में एक शेर किसी के घर में घुस गया है. और जाकर फ्रिज के ऊपर बैठ गया है. आधी रात को यह घटना देखकर घरवालों की आंखें फटी की फटी रह गईं. सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है यह वीडियो.
आधी रात फ्रिज के ऊपर शेर
रात में अक्सर जब लोग सो रहे होते हैं. इस बीच अचानक से जागने पर प्यास लग जाती है. बहुत से लोग अपनी पासव पानी रखकर नहीं सोते. ऐसे में उन्हें पानी लेने के लिए फ्रिज के पास जाना पड़ता है. कई बार लोगों को रात में अचानक से कुछ खाने की क्रेविंग होती है. तो ऐसे में फ्रिज में रखी चीजें खाने का मन करने लगता है. लेकिन अगर आप रात को सो रहे हो और उठकर आप फ्रिज से पानी की बोतल या खाने के लिए कुछ लेने जा रहे हो.
यह भी पढ़ें: पुलिस की नौकरी और थार का भौकाल! गिरफ्तार हुई कॉन्स्टेबल अमनदीप कौर के ये वीडियो हो रहे जमकर वायरल
जैसे ही आप फ्रिज खोले तो आपको फ्रिज के ऊपर एक चेहरा दिखाई दे और वह चेहरा हो जंगल के राजा शेर का. तब आप क्या करेंगे अगर आप कमजोर दिल वाले रहे. तो आपको हर्ट अटैक आने की संभावना भी है. ऐसा ही कुछ हुआ है गुजरात के अमरेली जिले में, जहां आधी रात को एक घर में शेर घुस गया और फ्रिज पर जाकर बैठ गया. सोशल मीडिया खूब वायरल हो रहा है यह वीडियो.
गुजरात के अमरेली जिले में एक घर में रात के समय एक शेर घुस गया जिसे देखकर परिवार के लोग दहशत में आ गए। दरअसल छत के खुले हिस्से से शेर अंदर आ गया और किचन की दीवार पर चढ़कर बैठ गया। जैसे ही परिवार के लोगों की नजर शेर पर पड़ी तो सभी लोग घर से बाहर भाग गए। pic.twitter.com/RttA6JFhtp
— piyush kumar (@piyushk51868979) April 4, 2025
यह भी पढ़ें: भाई पिछले जनम में तोता थे क्या? इंसानों की तरह बात करने लगा कौआ, यूजर्स बोले- 'वाकई कलयुग आ गया है'
इलाके में बना डर का माहौल
वायरल हो रहे इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर @piyushk51868979 नाम के अकाउंट से शेयर किया है. इस वीडियो में साफ देखा जा रहा है किस तरह शेर घर के अंदर घुसकर किचन में जाकर फ्रिज के ऊपर बैठ गया है. शेर को देखकर घर वालों का बुरा हाल हो गया. डरते डरते दूर से ही घर के किसी सदस्य ने अपने फोन में शेर का वीडियो बना लिया. बता दें यह घटना गुजरात के अमरेली जिले की बताई जा रही है. इलाके के लोगों में इस घटना के बाद डर का माहौल बना हुआ है.
यह भी पढ़ें: जानवर भी सदमे में हैं! शादी का लहंगा पहनकर चिड़ियाघर पहुंच गई महिला, वीडियो वायरल
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















