Live Lion Attack: चिल्ड्रन पार्क में शेर ने किया बच्ची पर हमला! मची चीख पुकार, वीडियो देख कांप उठेगी रूह
माहौल हल्का-फुल्का था, लोग मुस्कुरा रहे थे, लेकिन अगले ही पल जो हुआ, उसने सबके होश उड़ा दिए. वीडियो में दिख रहा है कि जंगली जानवर भरोसे लायक तो बिल्कुल नहीं होते.

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा एक दिल दहला देने वाला वीडियो इन दिनों हर किसी को सिहराने पर मजबूर कर रहा है. वीडियो में दिखाई देता है कि कैसे एक मामूली सी लापरवाही ने एक मासूम बच्ची की जान खतरे में डाल दी. चिल्ड्रन डिजास्टर पार्क में घूमते वक्त एक मां अपनी छोटी बच्ची को गोद में लिए बैठी थी, तभी वहां एक केयर टेकर शेर को लेकर आता है. माहौल हल्का-फुल्का था, लोग मुस्कुरा रहे थे, लेकिन अगले ही पल जो हुआ, उसने सबके होश उड़ा दिए. वीडियो में दिख रहा है कि जंगली जानवर भरोसे लायक तो बिल्कुल नहीं होते.
शेर ने बच्ची पर अचानक कर दिया हमला
वीडियो में साफ दिख रहा है कि एक महिला अपनी मासूम बच्ची को गोद में लेकर बैठी थी. बच्ची पूरी तरह आराम में थी, लेकिन तभी पार्क का एक केयर टेकर वहां शेर को लेकर आता है. ऐसा लग रहा था जैसे वो शेर को दर्शकों से मिलवा रहा हो, या शायद बच्ची को बहलाने की कोशिश कर रहा था. शुरुआत में सबकुछ सामान्य था, लेकिन फिर अचानक ही शेर ने अपना रुख बदला और झपट कर सीधा बच्ची की ओर हमला कर दिया.
View this post on Instagram
...जब चीखने लगी बच्ची
बिल्कुल अनपेक्षित इस हमले के बाद बच्ची जोर-जोर से चीखने लगी. डर से उसकी आंखें फटी की फटी रह गईं और मां का कलेजा मानो हलक तक आ गया. वहां मौजूद बाकी लोग भी हक्के-बक्के रह गए. एक पल को तो किसी को समझ ही नहीं आया कि क्या हो रहा है. लेकिन शुक्र है कि केयर टेकर ने तुरंत सूझबूझ दिखाई और किसी तरह शेर को पीछे हटाकर बच्ची को उसके जबड़े से बचा लिया.
यह भी पढ़ें: सुरीली आवाज में गाना गाकर ट्रैफिक कंट्रोल करती दिखी लेडी कॉन्स्टेबल, वायरल हो गया वीडियो
यूजर्स हुए हैरान
वीडियो को tahacomandox नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...क्या ये लोग पागल हो गए हैं, बच्ची के पास जंगली बिल्ली कौन लाता है. एक और यूजर ने लिखा...शेर के साथ किसी भी सूरत में विश्वास का रिश्ता ना बनाएं. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...शेर को धन्यवाद कहो कि छोड़ दिया उसने.
यह भी पढ़ें: रथ यात्रा में हाथी हुए बेकाबू, जान बचाने को गलियों में भागे लोग, देखें वायरल वीडियो
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















