Video: गैंडे ने पर्यटकों से भरी सफारी पर किया हमला, अनियंत्रित होकर पलटी जीप… भयंकर हादसे का वीडियो वायरल
Shocking Video: वायरल वीडियो में आप देखेंगे कि एक पर्यटकों से भरी वन्यजीव सफारी पर राइनो ने हमला कर दिया और जीप अनियंत्रित होकर पलट जाती है. ये घटना पश्चिम बंगाल के जलदापारा नेशनल पार्क में हुई.

Ryno Attacks On Safari Video: वाइल्डलाइफ लवर्स अक्सर जंगली जानवरों को बेहद करीब से देखने के लिए जंगल में सफारी की सवारी का आनंद लेते हैं. इस दौरान कभी-कभी पर्यटकों को असावधानी बरतने का खामियाजा भी भुगतना पड़ता है. ऐसा ही एक वीडियो ऑनलाइन सामने आया है जिसमें जंगल सफारी के दौरान पर्यटकों को ले जा रही एक जीप पर एक गैंडे ने हमला कर दिया और वो जीप पर्यटकों समेत पलट जाती है. इस घटना ने जंगल सफारी के दौरान सुरक्षा उपायों को लेकर चिंता बढ़ा दी है.
घटना का ये वीडियो पश्चिम बंगाल के जलदापारा नेशनल पार्क का है जहां छह पर्यटकों को ले जा रही एक जीप जंगल सफारी के दौरान एक गैंडे के हमले के बाद पलट गई. इस घटना को आईएफएस अधिकारी आकाश दीप बधावन ने ट्विटर पर शेयर किया है. 24 सेकंड का ये वीडियो देखकर किसी के भी रोंगटे खड़े हो जाएंगे. घटना के इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है. अक्सर जंगल सफारी का लुफ्त उठाते वालों को इस वीडियो ने डरा दिया है.
वीडियो देखिए:
I think it’s about time guidelines for safety and rescue in adventure sports are implemented in wildlife safaris across the country. Safaris are becoming more of adventure sports now!
— Akash Deep Badhawan, IFS (@aakashbadhawan) February 25, 2023
Jaldapara today! pic.twitter.com/ISrfeyzqXt
वीडियो को मिले लाखों व्यूज़
इस वायरल वीडियो में आपने देखा कि कुछ पर्यटक जीप से एक राइनो की तस्वीरें लेने की कोशिश कर रहे हैं, तभी जानवर अचानक उनकी तरफ आ गया. जीप ड्राइवर ने तुरंत वाहन को रिवर्स करने की कोशिश की, लेकिन वाहन आउट ऑफ कंट्रोल हो गया और अनियंत्रित होकर पलट गया. इस घटना से किसी के घायल होने की सूचना नहीं थी, लेकिन इस घटना ने वन्यजीव सफारी के लिए सुरक्षा दिशानिर्देशों को लेकर सोशल मीडिया यूजर्स ने चिंता जताई है. कुछ ट्विटर यूजर्स ने ड्राइवर के पैनिक होने और जीप से नियंत्रण खोने पर उसको दोषी ठहराया है. ट्विटर कर शेयर किए जाने के बाद से इस शॉकिंग सफारी के वीडियो (Shocking Safari Video) को 262k से अधिक बार देखा जा चुका है.
ये भी पढ़ें: Video: कितने मजे से पेड़ पर चढ़कर डोनट खा रही गिलहरी..!
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















