नदी किनारे आराम कर रहा था मगरमच्छ, अचानक जगुआर ने कर दिया हमला, खौफनाक Video वायरल
Viral Video: सोशल मीडिया पर के दिल दहला देने वाला वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें एक जगुआर को मगरमच्छ को चुपके से दबोचते देखा गया है.

Trending Jaguar Crocodile Video: जंगल में अगर सर्वाइव करना है तो जो जानवर (Animal) तेज और बहादुर होने के साथ ही साथ अच्छा शिकारी भी होगा वही यहां टिक पाएगा. ये नियम यहां रहने वाले खुद शिकारी जानवरों पर भी लागू होता है, क्योंकि जरा सी भूल होने पर ये खुद शिकारी का शिकार बन जाते हैं. ऐसा ही कुछ इस वीडियो में दिखाए गए मगरमच्छ के साथ हुआ, जिसे चैन की बांसुरी बजाने की कीमत अपनी जान गंवाकर चुकानी पड़ी.
सोशल मीडिया (Social media) पर ऐसे हजारों वीडियो देखे जाते हैं, जिसमें जंगली जानवरों (wild animals) को दूसरे जानवरों का शिकार करते देखा जाता है. कुछ वीडियो यकीनन दर्शकों के रोंगटे खड़े कर देते हैं. शिकार करने वाला जानवर भी दूसरे शिकारी जानवर का शिकार कैसे बन जाता है ये आप इस वीडियो में देख सकते हैं. मगरमच्छ की जरा सी असावधानी उसे मौत के मुंह में धकेल देती है.
वीडियो देखिए:
View this post on Instagram
वीडियो को मिले हजारों व्यूज़
सोशल मीडिया पर वायरल हुए इस वीडियो में आपने देखा कि एक जगुआर नदी के किनारे एक मगरमच्छ का शिकार कर रहा है. इस हैरान कर देने वाली क्लिप को "@predator.unity" नाम की इंस्टाग्राम आईडी से शेयर किया गया है. पोस्ट किए जाने के बाद से वीडियो को अब तक 119k से अधिक बार देखा जा चुका है और ये संख्या हर दिन बढ़ रही है. वीडियो को हजारों लाइक्स भी मिले हैं और अब ये हर जगह वायरल (viral video) हो गया है.
ये भी पढ़ें:
घास की तरह जिंदा खरगोश को चबा-चबाकर खा गया हिरण, कमजोर दिलवाले Video से दूर रहें
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























