दुनिया से रुख्सत हुआ संवरने का तरीका सिखाने वाला, यूजर्स ने यूं बयां किए 'अरमान'
1970 के दशक में जियोर्जियो अरमानी ने जब बिना लाइनिंग वाले सूट और अनस्ट्रक्चर्ड जैकेट्स को पेश किया, तो किसी ने नहीं सोचा था कि यह सिम्प्लिसिटी कल लग्जरी की नई पहचान बनेगी.

दुनिया को सजने-संवरने का तरीका और स्टाइलिंग सिखाने वाले जियोर्जियो अरमानी 91 वर्ष की उम्र में दुनिया को अलविदा कह गए. अरमानी फैशन की दुनिया के वह जादूगर हैं, जिसने हमें सिर्फ कपड़े पहनना ही नहीं, बल्कि खुद को एक्सप्रेस और एडमायर करना सिखाया. इटली का यह नाम सिर्फ फैशन इंडस्ट्री का नहीं, बल्कि एक जनरेशन का ट्रेंड बन चुके थे. उनका जाना सिर्फ एक व्यक्ति का जाना नहीं, बल्कि एक सोच, एक विजन और एक स्टाइल की रुख्सती है.
फैशन को एक अलग तरीके से पेश वाले इस आइकन ने 1970 के दशक में जब बिना लाइनिंग वाले सूट और अनस्ट्रक्चर्ड जैकेट्स को पेश किया, तो किसी ने नहीं सोचा था कि यह सिम्प्लिसिटी कल लग्जरी की नई पहचान बनेगी, लेकिन अरमानी ने इसे कर दिखाया. अब जब अरमानी दुनिया से रुख्सत हो गए हैं तो सोशल मीडिया पर लोग उन्हें याद कर रहे हैं.
जियोर्जियो अरमानी का सफर
जियोर्जियो अरमानी का सफर एक छोटे से शहर पियासेंजा से शुरू हुआ था. डॉक्टर बनने का सपना लेकर निकले अरमानी ने कभी सपने में भी नहीं सोचा होगा कि वो एक दिन 10 अरब डॉलर की फैशन एम्पायर के मालिक बन जाएंगे. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत एक डिपार्टमेंट स्टोर में विंडो डेकोरेटर के तौर पर की थी, फिर 1975 में उन्होंने अपनी कार बेचकर सर्जियो गेलोटी के साथ मिलकर खुद का फैशन ब्रांड शुरू किया. वही ब्रांड धीरे-धीरे पूरी दुनिया में स्टाइल की पहचान बन गया. सोशल मीडिया पर हर तरफ जियोर्जियो अरमानी को लेकर खबरें ट्रेंड कर रही हैं और लोग कई तरह के कमेंट्स कर रहे हैं.
सोशल मीडिया पर यूजर्स ने यूं बयां किए अरमान
जैसे ही जियोर्जियो अरमानी निधन की खबर चर्चा में आई. सोशल मीडिया पर फैशन लवर्स, बॉलीवुड स्टार्स और फैशन इंडस्ट्री के लोगों ने उन्हें श्रद्धांजलि देना शुरू कर दिया. जिसमें बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर ने इंस्टाग्राम पर लिखा, RIP Sir End of an era The man who made elegance feel effortless, वहीं फुटबॉलर एलेक्जेंडर पाटो ने दुख जताते हुए पोस्ट किया, No How sad. May his soul rest in peace, इसके अलावा फैशन ब्लॉगर और पेजेज ने लिखा, He did not just design clothes, he designed identities. इनके अलावा एक यूज़र ने लिखा, हमने सिर्फ एक डिजाइनर नहीं खोया, बल्कि फैशन की परिभाषा को नया रूप देने वाले को खो दिया, सोशल मीडिया से कुछ यूजर्स लिख रहे हैं कि जब भी सूट पहनता हूं, खुद को और कॉन्फिडेंट महसूस करता हूं, शुक्रिया अरमानी सर, आपके बिना फैशन अधूरा लगेगा #RIPLegend, हर लड़की ने कभी न कभी अरमानी गाउन पहनने का सपना देखा है., आज उस सपने को देने वाला चला गया.
यह भी पढ़ें : एक्सीडेंट करवा के मानेगी... चलती कार में ड्राइवर सीट पर रोमांस कर रही थीं दीदी, वीडियो हो गया वायरल
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















