18 साल के सूखे पर हुई जीत की बारिश...आरसीबी की जीत के बाद सोशल मीडिया पर आया उबाल तो यूजर्स ने ले ली मौज
RCB ने फाइनल जीतकर पहली बार आईपीएल की ट्रॉफी उठा ली. और बस फिर क्या था, सोशल मीडिया पर खुशी की लहर दौड़ गई और मीम रिएक्शन्स का सैलाब उमड़ पड़ा जो अब वायरल है.

RCB यानी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर. वो टीम जो सालों से सिर्फ "प्योर इमोशन" बनकर रह गई थी. वो टीम जिसके फैन हर साल "ई साल कप नामदे" बोलते-बोलते बूढ़े हो गए, लेकिन ट्रॉफी उनके ख्वाबों में ही रह गई. लेकिन इस बार नहीं! इस बार 2025 के आईपीएल में विराट कोहली के अनुभव और रजत पाटीदार की अगुवाई में RCB ने वो कर दिखाया जो 18 साल से नामुमकिन लग रहा था. उन्होंने फाइनल जीतकर पहली बार आईपीएल की ट्रॉफी उठा ली. और बस फिर क्या था, सोशल मीडिया पर खुशी की लहर दौड़ गई और मीम रिएक्शन्स का सैलाब उमड़ पड़ा जो अब वायरल है.
कन्नड़ को लेकर सोशल मीडिया पर छिड़ी जंग
अब ये जीत सिर्फ मैदान तक ही सीमित नहीं रही. ट्विटर, इंस्टाग्राम, फेसबुक सब जगह RCB ट्रेंड में है, लेकिन जीत के साथ-साथ कुछ यूजर्स की शरारतें भी कमाल की हैं. एक यूजर ने लिखा "विराट RCB में 18 साल रहे लेकिन अब तक कन्नड़ नहीं सीख पाए, ऐसे में RCB के फैंस उन्हें कैसे अपना मानें?"
😭😭??
— Ghar Ke Kalesh (@gharkekalesh) June 3, 2025
pic.twitter.com/oZwtgj9E2N
वहीं, एक और मीम में विराट कोहली और श्रेयस अय्यर की तुलना करते हुए लिखा गया "श्रेयस ने एक साल में फाइनल जीत लिया, विराट ने 18 साल लिए, फिर भी विराट को ही GOAT मानोगे?" कुछ ने तो यह भी जोड़ दिया कि RCB की जीत के बाद अब भारत के नक्शे में एक नया राज्य जुड़ गया है "RCB स्टेट ऑफ जश्न", जिसकी राजधानी है "चिन्नास्वामी महाल" और वहां की आधिकारिक भाषा है ई साल कप नामदे.
सोशल मीडिया पर आई रिएक्शन की बाढ़
Virat Kohli Trends नाम के एक X यूजर ने पुष्पा फिल्म का एक इमोशनल सीन शेयर किया जिसमें अल्लू अर्जन रो रहे हैं. उसने लिखा आज पूरे आरसीबी फैंस का यही हाल है. Indian Cricket Team नाम के एक एक्स यूजर्स ने विराट के आंसू वाले सीन को पोस्ट करते हुए लिखा कि बधाई हो आरसीबी! ई साल कप नमदे. एक दूसरे यूजर ने बैंगलोर में आरसीबी की जीत के बाद का सीन पोस्ट करते हुए लिखा कि अविश्वसनीय! हर तरह खुशी का माहौल.
The emotions says it all 🥹#RCB #ViratKohli
— Aussies Army🏏🦘 (@AussiesArmy) June 3, 2025
pic.twitter.com/eB1K1eKNQ8
यह भी पढ़ें: दुल्हन ने हाथ पकड़ने से किया इनकार तो दूल्हे ने गोद में उठा लिया, शर्म से पानी पानी हुआ पूरा परिवार
मजेदार मीम भी हुए वायरल
घर के कलेश नाम के एक यूजर ने गोरखपुर के फेमस सनी डांसर का वीडियो पोस्ट किया है. इसमें विराट कोहली को सनी डांसर दिखाया गया जो श्रेयस अय्यर को परेशान कर रहे हैं. घर के कलेश ने एक दूसरे पोस्ट में आरसीबी के खिलाडियों के खुशी के आंसू को पोस्ट करते हुए लिखा कि ये शेर उठ जरा ते, फिर वही जलवा दिखा अपना. जिसको लोग खूब लाइक कर रहे हैं. एक यूजर्स ने लिखा इंदौरी छा गए हो.
Namma Bois Celebrating in Full Mood, Hubballi🔥
— Ghar Ke Kalesh (@gharkekalesh) June 3, 2025
pic.twitter.com/CUpBLNvi3P
यह भी पढ़ें: हमने ही तो बंद कर रखा है... पाकिस्तानी एक्ट्रेस को कराची एयरपोर्ट पर नहीं मिला पानी, लोगों ने ले ली मौज
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















