इंडियन दीदी ने फिर विदेश में काटा गदर, मेट्रो में डांस का वीडियो वायरल
Metro Dance Viral Video: विदेशी मेट्रो में देसी लड़की ने किया ऐसा जोरदार डांस उड़ गए लोगों के चेहरे की हवाइयां. सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है यह वीडियो.

सोशल मीडिया पर हर दिन कुछ न कुछ ऐसा देखने को मिल जाता है. जो या तो चौंकाता है या फिर चेहरे पर मुस्कान ला देता है. खासकर जब कोई भारतीय विदेश में अपनी कलाकारी दिखाता है. तो लोगों को और ज्यादा ध्यान जाता है. ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक लड़की मेट्रो के अंदर जमकर डांस कर रही है.
उसका कॉन्फिडेंस, एक्सप्रेशन और एनर्जी देखकर लोग हैरान हैं. जहां कुछ लोग उसकी तारीफ कर रहे हैं, वहीं कुछ यूजर्स को यह काफी बेहूदा लग रहा है. लेकिन जो भी हो यह वीडियो ट्रेंडिंग में है और लोग इसे बार-बार देख रहे हैं. सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है विदेशी मेट्रो में देसी लड़की का यह डांस वीडियो.
विदेशी मेट्रो में देसी लड़की का खतरनाक डांस
विदेशी मेट्रो में सफर कर रहे लोगों को उस वक्त जोर का सरप्राइज मिला जब एक इंडियन लड़की अचानक बीच डिब्बे में डांस करने लगी. मेट्रो में हर तरफ विदेशी लोग बैठे हुए थे. जो हैरानी से उस लड़की को देखने लगे. लड़की के एक्सप्रेशन और मूव्स इतने दमदार थे कि एक पल को मेट्रो में सन्नाटा छा गया. तभी बीच से एक शख्स लड़की के सामने से निकलता है.
यह भी पढ़ें: Video: रील बनानी थी तो चलती ट्रेन के यात्री पर कर दिया हमला, लफंगों को RPF ने सिखाया सबक
लेकिन उसका डांस नहीं रुकता. वह अपने उसी जोश से अपनी परफॉर्मेंस जारी रखती है. वीडियो में उसका कॉन्फिडेंस देखने लायक है. सोशल मीडिया पर यह वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रही है. कुछ लोग लड़की की तारीफ कर रहे हैं. तो कुछ ने इस पब्लिक में बेशर्मी तक कहा है. कई लोगों के इस पर काफी रिएक्शन आ रहे हैं.
View this post on Instagram
यह भी पढ़ें: Video: घर में घुसकर आवारा कुत्तों ने पालतू पिल्ले को नोंच-नोंचकर मार डाला, दिल दहला देगा वीडियो
लोग कर रहे हैं तरह-तरह की कमेंट
वायरल हो रहे इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर @fuddu_sperm नाम के पेज से शेयर किया गया है इस वीडियो को अब तक 7000 से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं. तो वहीं कई हजार लोग ऐसे देख चुके हैं. इस पर अलग-अलग लोगों की काफ़ी कमेंट भी आ रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है 'यह तो शर्म की सारी हदें पार कर चुकी है.' एक और यूजर ने कमेंट किया है,'वीजा एंड होने वाला होगा इसलिए डांस कर रही है.' एक और यूजर ने कमेंट किया है 'इसकी मानसिक स्थिति सवालों के घेरे में है.'
यह भी पढ़ें: मेरी उमर के बेरोजगारों... SSC प्रोटेस्ट के बीच बंदे ने गाया ऐसा गाना कि शरमा जाएंगे अधिकारी, वीडियो हो रहा वायरल
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















