Video: शख्स ने पहनी जूट के बोरे से बनी पैंट और कमीज, यूजर्स बोले- उर्फी का भाई
Viral Video: सोशल मीडिया पर हाल ही में एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक युवक को उर्फी जावेद के फैशन सेंस से प्रभावित होकर बोरी से बनी ड्रेस पहने देखा जा रहा है. जिसे देख हर कोई दंग रह गया है.

Urfi Javed Dress Viral Video: सोशल मीडिया पर इन दिनों उर्फी जावेद किसी ना किसी वजह से सुर्खियों में बनी रहती हैं. अक्सर यूजर्स को उनके आउट फिट की चर्चा करते देखा जाता है. उर्फी को उनके अतरंगी कपड़ों के लिए हर कोई जानता है. आए दिन उनके हैरतअंगेज वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही रहते हैं. फिलहाल इन दिनों एक वीडियो तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें एक लड़के को बोरी से बने कपड़े को पहने देखा जा रहा है.
दरअसल कुछ समय पहले उर्फी जावेद को जूट के बोरे से बनी एक ड्रेस पहने देखा गया था. उर्फी अक्सर अपने कमाल के फैशन सेंस से सभी को हैरान करने के साथ ही उनके दिलों को जीतते नजर आती हैं. यहीं कारण है कि उन्होंने एक सिंपल बोरी की ड्रेस बना दी थी. जिसके बाद अब एक युवक को उर्फी के इस फैशन सेंस से काफी प्रभावित देखा जा रहा है. वीडियो में एक लड़का बोरी से बनी ड्रेस पहने दिख रहा है.
View this post on Instagram
सभी का ध्यान अपनी ओर खींच रही इस वीडियो को सोशल मीडिया के कई प्लेटफॉर्म पर पोस्ट किया जा रहा है. इसे इंस्टाग्राम पर श्री राम वस्त्र भंडार के अकाउंट से पोस्ट किया गया है. इस वीडियो में एक लड़के को जूट के बोरों से बनी ड्रेस पहने उसका प्रचार करते देखा जा रहा है. जिसे देख यूजर्स का दिमाग चकरा गया है. वहीं ज्यादातर यूजर्स का कहना है कि दुनिया में अलग ही प्रकार के लोग रहते हैं.
View this post on Instagram
फिलहाल खबर लिखे जाने तक वीडियो को सोशल मीडिया पर 18.5 मिलियन से ज्यादा व्यूज और 6 लाख 54 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल गए हैं. वीडियो को देख यूजर्स कई तरह के फनी रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए युवक को उर्फी जावेद का भाई बताया है. वहीं एक अन्य यूजर के अनुसार 'भाई देश में कपड़ों की कमी नहीं है लेकिन लगता है तुम को मोदी जी का नारा याद है लोकल फॉर वोकल जिसके लिए तुम प्रेरणा दायक बनोगे.'
यह भी पढ़ेंः Video: शख्स ने ताज होटल में चिल्लर से किया बिल का भुगतान, वीडियो हो रहा वायरल
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















