पति ने चेक करने कि लिए मांगा था फोन, पत्नी ने उठाकर दे मारी पूरी खिड़की- वीडियो हो रहा वायरल
एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक महिला अपने हाथ में कांच की खिड़की लेकर अपने पति पर हमला करती दिखाई दे रही है. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि महिला अपने पति पर हमला कर रही है.

पति और पत्नी के रिश्ते में अगर खटपट ना हो तो कहते हैं कि मोहब्बत सच्ची नहीं है. प्यार और इजहार के साथ कभी कभी खटपट का मसाला भी रिश्ते को मजबूती का नया जायका दे देता है. लेकिन कुछ खटपट ऐसी होती है जो हिंसा में बदल जाती है और उसके बाद पुलिस आती है और बसा बसाया घर एक पल में उजड़ जाता है. ऐसा ही कुछ हुआ सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में. दरअसल, इंटरनेट पर वायरल हो रहे इस वीडियो को देखकर आप अपनी सिर पकड़ लेगें, जहां बीवी का फोन लेने के बाद बीवी ने ही पति पर खिड़की दे मारी.
फोन लेने पर बीवी ने की पति की कुटाई, दे मारी कांच वाली खिड़की
दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक महिला अपने हाथ में कांच की खिड़की लेकर अपने पति पर हमला करती दिखाई दे रही है. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि महिला अपने पति पर खिड़की का दरवाजा लिए हमला करती दिखाई दे रही है इस दौरान वो पति से अपना फोन वापस करने की मांग भी कर रही है. लेकिन पति उसका वीडियो बनाते हुए कह रहा है कि आज तेरी सच्चाई पुलिस को दिखाउंगा. जिसके बाद महिला खिड़की से पति पर जोरदार वार करती है और फिर उसी खिड़की को दीवार में जोर से दे मारती है जिससे हर तरफ कांच ही कांच फैल जाते हैं.
View this post on Instagram
पत्नी ने लगाया गला दबाने का आरोप
वीडियो में बीवी अपने पति पर गला दबाने का इल्जाम लगा रही है लेकिन पति उसे सिरे से खारिज कर रहा है. बाद में वो पुलिस को बुलाने की बात कहता है और बालकनी में जाकर जोर जोर से चीखता है. वीडियो इंटरनेट के गलियारों में चर्चा का विषय बना हुआ है जिसे लेकर यूजर्स भी तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं.
यह भी पढ़ें: पतियों की कतार! एक बीवी, 15 पति पंजाब से इंग्लैंड तक का शॉकिंग वायरल ट्रैक
यूजर्स ने दिए अलग अलग रिएक्शन
वीडियो को lafda_uncut नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...हर लड़की इस महिला को कमेंट बॉक्स में सपोर्ट कर रही है. एक और यूजर ने लिखा...ये लड़का वीडियो बनाने की जगह ऐसी बीवी की कुटाई क्यों नहीं कर रहा. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...बड़ी खतरनाक महिला है, तुरंत पुलिस को बुलाकर हवाले कर देना चाहिए.
Source: IOCL
























