ये पति वाकई परमेश्वर है! तीन बच्चों की मां को हुआ दोबारा प्यार, पति ने करवा दी बॉयफ्रेंड से शादी
मजेदार बात तो ये है कि शख्स के तीन बेटे थे और महिला का बॉयफ्रेंड दो बच्चों का बाप था. अब मामला सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसकी यूजर्स जमकर खिल्ली उड़ा रहे हैं.

कहते हैं पति परमेश्वर होता है. ऐसा आपने केवल सुना ही होगा. समाज में मर्द की ये पहचान है कि वह सब कुछ बर्दाश्त कर लेता है लेकिन उससे बेवफाई बर्दाश्त नहीं होती. लेकिन बिहार में एक मामला ऐसा सामने आया जिसमें पति अपनी पत्नी के लिए सच में परमेश्वर बन गया और बेवफाई बर्दाश्त न करने वाले लोगों के लिए हैरानी का सबक. जी हां, बिहार में एक शख्स ने अपनी ही बीवी की शादी उसके बॉयफ्रेंड से करा दी. मजेदार बात तो ये है कि शख्स के तीन बेटे थे और महिला का बॉयफ्रेंड दो बच्चों का बाप था. अब मामला सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसकी यूजर्स जमकर खिल्ली उड़ा रहे हैं.
पति ने पत्नी की बॉयफ्रेंड से करा दी शादी
मामला बिहार के सहरसा जिले का है, जहां एक पति ने अपनी ही पत्नी के फेरे उसके बॉयफ्रेंड से साथ करवा दिए. इसे आप पति की मजबूरी कहें, राजी कहें या फिर कुर्बानी. लेकिन मामला वाकई में पेचीदा है. 12 साल पहले एक शख्स ने प्रेम विवाह किया, शादी के कुछ वक्त बाद ही उसकी बीवी को दो बच्चों के पिता से प्यार हो गया. जिसके बाद शख्स ने अपने प्यार की कुर्बानी देते हुए बीवी के बॉयफ्रेंड को शादी के लिए तैयार कर लिया. मामला जानकर आप भी कहेंगे कि यह पति तो सच में परमेश्वर निकला. ऐसे देव मानुष कभी कभी ही देखने को मिला करते हैं.
बिहार के सहरसा में एक पति ने अपनी ही पत्नी की शादी उसके बॉयफ्रेंड से करा दी. महिला के तीन बच्चे हैं तो वहीं बॉयफ्रेंड 2 बच्चों का बाप है. pic.twitter.com/gOikNceKn0
— Sheikh inzemam (@sheikh_inzemam) December 21, 2024
प्यार की खातिर दे दी कुर्बानी
वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें बॉयफ्रेंड जो दो बच्चों का बाप है, तीन बच्चों की मां की मांग में सिंदूर भरता दिखाई दे रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि शख्स महिला की मांग में सिंदूर भर रहा है और आसपास गांव वाले खड़े होकर तमाशा देख रहे हैं. हालांकि इस पूरे घटनाक्रम की पुष्टि हम नहीं कर रहे हैं, लेकिन मामला वाकई में विचलित करने वाला है. सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.
यह भी पढ़ें: बीच समंदर ब्रेस्ट मिल्क निकालकर साथियों को ऑफर करने लगी महिला, वीडियो वायरल
यूजर्स ने बताया शर्मनाक
वीडियो के वायरल होने के बाद यह वीडियो तेजी से इंटरनेट पर शेयर किया जाने लगा जिसके बाद यूजर्स ने कमेंट के मैदान में आकर कपल की टांगे खींचने लगे. एक यूजर ने लिखा....भाई तू तो देव मानुष निकला. एक और यूजर ने लिखा....ये सब क्या देखना पड़ रहा है, मुझे तो चक्कर आ रहे हैं. एक और यूजर ने लिखा....बस इन्हीं सब वजहों से में शादी नहीं कर रहा हूं. कई यूजर्स इस काम को शर्मनाक बता रहे हैं और मर्द जात पर धब्बा लगना करार दे रहे हैं.
यह भी पढ़ें: खुद को पिशाचनी बताती है ये महिला, खून पीने की जगह पति के साथ करती है ये हरकत
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















