फिर पकड़ी गई भौजाई... आशिक संग होटल में मना रही थीं रंगरलियां, पहुंच गया पति; वीडियो वायरल
पत्नी अपने आशिक के साथ मौजूद होती है. पति की बेचैनी दरवाजे पर पड़ रही लगातार दस्तक में साफ झलकती है. लेकिन अंदर से कोई जवाब नहीं आता. वीडियो में जो आगे होता है उसे देखकर आप हैरान रह जाएंगे.

सोशल मीडिया की दुनिया में हर रोज कोई न कोई वीडियो तहलका मचाता है लेकिन इस बार सामने आया मामला इतना चौंकाने वाला है कि लोग दांतों तले उंगली दबाने पर मजबूर हो गए. वीडियो में साफ दिख रहा है कि एक शख्स अचानक होटल पहुंचता है और उस कमरे का दरवाजा खटखटाने लगता है जिसमें उसकी पत्नी अपने आशिक के साथ मौजूद होती है. पति की बेचैनी दरवाजे पर पड़ रही लगातार दस्तक में साफ झलकती है. लेकिन अंदर से कोई जवाब नहीं आता. वीडियो में जो आगे होता है उसे देखकर आप हैरान रह जाएंगे.
होटल में आशिक संग रंगरलियां मना रही थी पत्नी, अचानक पहुंच गया पति
वीडियो में दिख रहा है कि मिनट दर मिनट वक्त बीतता है. दरवाजे के बाहर खड़ा पति गुस्से और शक से तमतमाया हुआ नजर आता है. आसपास लोग जुटने लगते हैं. कैमरे ऑन हो जाते हैं. हर कोई जानना चाहता है कि आखिर इस कमरे में ऐसा क्या चल रहा है जिसकी वजह से दरवाजा नहीं खोला जा रहा. आखिरकार लंबा इंतजार खत्म होता है. कमरे का दरवाजा खुलता है और बाहर आते हैं दो चेहरे.
शादीशुदा महिलाओं ने अति कर रखी है 😡 Another love affair with another person 🤔 pic.twitter.com/qGwSTTE5Tz
— कल्पना श्रीवास्तव 🇮🇳 (@Lawyer_Kalpana) September 8, 2025
एक तरफ वही महिला जो इस शख्स की पत्नी है और दूसरी तरफ उसका आशिक. नजारा देखते ही बाहर खड़े लोग भड़क उठते हैं. माहौल कुछ ही सेकंड में बवाल में बदल जाता है. पत्नी के साथ मौजूद युवक को बाहर खड़े लोग पकड़ लेते हैं और उसकी जमकर धुनाई शुरू कर देते हैं. होटल का गलियारा देखते ही देखते रणभूमि में बदल जाता है. गालियां, चीखें और मोबाइल कैमरों की फ्लैश इस पूरे ड्रामे को और भी सनसनीखेज बना देते हैं.
यह भी पढ़ें: पतियों की कतार! एक बीवी, 15 पति पंजाब से इंग्लैंड तक का शॉकिंग वायरल ट्रैक
यूजर्स ने यूं किया रिएक्ट
वीडियो को @Lawyer_Kalpana नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...लड़के के साथ साथ भाभी की भी कुटाई होनी चाहिए थी. एक और यूजर ने लिखा....पति को देखकर लग रहा है कि उसे पहले से पता था कि धोखा दिया जा रहा है. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...लड़की को भी तो कूटो.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















