Watch: शख्स के हाथ पर बैठ कर हमिंग बर्ड ने किया रिलैक्स, बॉटल में चोंच डाल पी लिया पानी
Trending Video: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक हमिंगबर्ड तेजी से वायरल हो रही है. जिसे एक शख्स के हाथ पर बैठ कर चिल करते और पानी पीते देखा जा रहा है.

Trending Video In Hindi: पक्षियों को इंसानों से नजदीकियां बढ़ाते कम देखा गया है. जंगली जानवर लंबी ट्रेनिंग के बाद इंसानों के साथ सहज होते देखे गए हैं. वहीं इस मामले में कुत्ता सबसे जल्दी इंसानों पर भरोसा करते देखे गए हैं. फिलहाल जब बात आती है किसी पक्षी की तो काफी कम मामलों में ऐसा होता है कि पक्षी इंसानों पर भरोसा करते नजर आते हैं.
फिलहाल इन दिनों एक हमिंगबर्ड का वीडियो इसे झुठलाता दिख रहा है, वीडियो में एक हमिंग बर्ड को पानी पीने के लिए इंसान के काफी करीब आते देखा गया है. वीडियो में सबसे पहले एक शख्स को अपने घर की खिड़की को खोलते देखा जा रहा है उसके ऐसा करते ही हवा में उड़ते हुए एक हमिंग बर्ड उसके काफी करीब आ जाती है.
View this post on Instagram
हमिंग बर्ड प्यासी है इस वजह से शख्स के हाथ में दिख रही पानी से भरी एक शीशी से हमिंग बर्ड को पानी पीते देखा जा सकता है. वहीं धीरे-धीरे जब हमिंग बर्ड को उस पर यकिन हो जाता है तो वह धीरे से उसके हाथ पर बैठ कर पानी पीते देखा जा रहा है. जिसे देख हर कोई हैरान हो गया है. वहीं ज्यादातर यूजर्स का कहना है कि उन्हें भी अब हमिंगबर्ड पालनी है.
फिलहाल तेजी से वायरल हो रहे वीडियो को खबर लिखे जाने तक 30 मिलियन से भी ज्यादा व्यूज मिल गए हैं. वहीं इस दौरान इसे लाइक करने वालों की संख्या 2 मिलियन से ज्यादा हो गई है. और हजारों की संख्या में यूजर्स इस पर अपने रिएक्शन देते हुए कमेंट कर रहे हैं.
इसे भी पढ़ेंः
Watch: 2+8+9 का इस शख्स ने दिया ऐसा जवाब, हर कोई पड़ गया सोच में, बार-बार सॉल्व करना पड़ा ये आसान सवाल
Watch: चिप्स के पैकेट्स से महिला ने तैयार की शानदार साड़ी, आपने देखी क्या?
Source: IOCL





















