Watch: होली के दिन शिक्षकों को बिहार सरकार का फरमान मानना पड़ा भारी, लोगों ने किया इतना बुरा हाल
Bihar Teachers Video: बिहार में शिक्षक स्कूल पहुंचे तो लोगों ने उन्हें काफी बुरी तरह से परेशान किया. लोगों ने शिक्षकों के साथ होली खेलने के नाम पर उनपर गोबर और मिट्टी भी फेंकी गई.

Bihar Viral Video: बिहार के स्कूली शिक्षकों को होली के दिन स्कूल आना थोड़ा महंगा पड़ गया. सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में दावा किया गया कि स्कूल आने के दौरान शिक्षकों पर किचड़ डाल दिया गया. वहीं, कई और टीचर्स के साथ ऐसा व्यवहार किया गया है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो पर लोग जमकर अपना रिएक्शन दे रहे हैं.
दरअसल, बिहार सरकार ने होली से पहले एक आदेश जारी कर कहा था कि बिहार में सभी शिक्षक होलिका दहन के अगले दिन भी स्कूल आएंगे. इसका काफी जगह विरोध भी हुआ. ऐसे में बिहार में शिक्षक स्कूल पहुंचे तो उन्हें काफी बुरी तरह से परेशान किया गया. लोगों ने शिक्षकों के साथ होली खेलने के नाम पर उनके कपड़े फाड़ दिए, इसके अलावा शिक्षकों पर गोबर और मिट्टी फेंकी गई. वायरल हो रहे इस वीडियो में ऐसा दावा किया जा रहा है. वीडियो देख कई यूजर्स ने अपना रिएक्शन भी दिया है.
देखें वीडियो
View this post on Instagram
देखें लोगों की प्रतिक्रियाएं
वीडियो को PATNA PLANET नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे अब तक करीब 60 हजार बार देखा जा चुका है. वीडियो को करीब 3 हजार बार लाइक भी किया गया है. कई लोग इस पर अपनी अपनी प्रतिक्रियाएं भी देते हुए दिखाई दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...टीचर को इस पाठक पर केस करना चाहिए. एक और यूजर ने लिखा...बुरा ना मानो होली है. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा....इन लोगों को गिरफ्तार किया जाए.
यह भी पढ़ें: Funny Video: दोस्त से ही गद्दारी! बेस्ट फ्रेंड की शादी में पैसों की माला से 500 रुपये के नोट चुराता दिखा शख्स
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















