वो पापा की परी है उससे हाथी भी डरते हैं! स्कूटी लेकर गुजरी लड़की तो कांप उठा हाथियों का झुंड- वीडियो वायरल
नजारा इतना अनोखा है कि देखने वालों की हंसी भी छूट रही है और दंग रह जाने जैसी स्थिति भी बन रही है. वीडियो में हाथियों के झुंड की जो हालत पापा की परी को स्कूटी चलाते देखते हुई है उसका कोई सानी नहीं है.

सोशल मीडिया की दुनिया में रोज कोई न कोई वीडियो वायरल होता रहता है, लेकिन इन दिनों एक ऐसा वीडियो इंटरनेट पर तहलका मचा रहा है जिसमें स्कूटी चलाती एक लड़की के सामने हाथियों का पूरा झुंड डर से थर-थर कांपता नजर आ रहा है. यह नजारा इतना अनोखा है कि देखने वालों की हंसी भी छूट रही है और दंग रह जाने जैसी स्थिति भी बन रही है. वीडियो में हाथियों के झुंड की जो हालत पापा की परी को स्कूटी चलाते देखते हुई है उसका कोई सानी नहीं है.
पापा की परी को स्कूटी पर देख घबरा गया हाथियों का झुंड
वीडियो में देखा जा सकता है कि एक संकरी गली से हाथियों का झुंड गुजर रहा होता है. तभी अचानक सामने से एक लड़की स्कूटी लेकर आ जाती है. हाथियों का झुंड लड़की को देख एक पल के लिए ठिठक जाता है. ऐसा लगता है जैसे जंगल का सबसे ताकतवर जानवर स्कूटी वाली लड़की से इजाजत मांग रहा हो कि “बहनजी हमें निकलने दीजिए”. लेकिन लड़की अपनी जगह से हटती नहीं है.
Even elephants get scared when they see a girl riding a scooter. 😅#GirlPower #Elephants pic.twitter.com/Oa5oRif0N6
— ಸನಾತನ (@sanatan_kannada) September 8, 2025
इसके बाद हाथियों के झुंड का पूरा मूवमेंट बदल जाता है. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि हाथी बेहद सावधानी से सड़क के किनारे होते हैं और लड़की को रास्ता देने के बाद किसी बम की तरह दबे पांव वहां से खिसक जाते हैं. इस दौरान लड़की वहीं खड़ी होकर हाथियों को देखती रहती है और उसे जरा भी डर नहीं लगता.
यह भी पढ़ें: पतियों की कतार! एक बीवी, 15 पति पंजाब से इंग्लैंड तक का शॉकिंग वायरल ट्रैक
यूजर्स ने जमकर लिए मजे
वीडियो को @sanatan_kannada नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा....भाई रोना मत, इनसे पूरा यूनिवर्स परेशान है. एक और यूजर ने लिखा...लड़की स्कूटर नहीं चला रही है, बल्कि इसका स्कूटर पूरी गली के मूवमेंट तो चला रहा है. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...पापा की परी से तो शेर भी डरता है.
Source: IOCL





















