फायरफाइटर का रेस्क्यू वीडियो हुआ वायरल, लोगों ने कहा- उसने स्पाइडर-मैन की तरह बचाई जान
बता दें कि महिला इतना ज्यादा डर गई थी कि वो वापस अपने अपार्टमेंट में नहीं जाना चाहती थी. उसे बचाने के लिए फायरफाइटर उसके पास 17वें फ्लोर से रस्सी की मदद से पहुंचा.

एक भयानक लगी आग के दौरान न्यूयॉर्क सिटी फायर डिपार्टमेंट की साहसी बचाव के लिए उनकी जमकर सराहना की जा रही है. एबीसी न्यूज के अनुसार, दमकल विभाग को मंगलवार को मैनहट्टन में एक अपार्टमेंट में आग लगने की खबर मिली. जहां 16वीं मंजिल पर एक महिला अपनी खिड़की के पास घबराई हुई नजर आ रही थी. उसे बचाने के लिए एक फायरफाइटर तुरंत वहां तक पहुंचा और फिर रस्सी की मदद से टीम ने अपने स्किल और साहस से इस ऑपरेशन को अंजाम दिया.
जिस फायरफाइटर ने उस महिला की जान बचाई उसने सीबीएस न्यूज को कहा कि, महिला अपनी खिड़की के पास ही थी. मैं जैसे ही वहां पहुंचा वो घबराई हुई थी जिसके बाद मैंने उसे शांत होने के लिए कहा और न कूदने की सलाह दी. फायरफाइटर का नाम ब्रायन क्विन था.
बता दें कि महिला इतना ज्यादा डर गई थी कि वो वापस अपने अपार्टमेंट में नहीं जाना चाहती थी. उसे बचाने के लिए फायरफाइटर उसके पास 17वें फ्लोर से रस्सी की मदद से पहुंचा.
पड़ोसी ने जब इस फायरफाइटर को उस महिला को बचाने हुए देखा तो उसने बताया कि, वो स्पाइडर मैन, सुपरमैन की तरह था. उसने सबकुछ एक हीरो की तरह किया.
बुधवार को फायर विभाग द्वारा नाटकीय बचाव का ये वीडियो फेसबुक पर शेयर किया गया था, जहां से अब ये वायरल हो गया है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























