10 करोड़ में बेचा जा रहा आधा खाया और बचा हुआ सैंडविच, बेहद दिलचस्प है मामला, जानें
सोशल मीडिया पर एक जूठी सैंडविच ऑनलाइन बिक रही है इसकी कीमत 10 करोड़ रूपये रखी गई है. कीमत सुनकर कई लोगों के होश उड़ चुके हैं. सोशल मीडिया पर यह सैंडविच काफी वायरल हो रही है.

सोशल मीडिया बड़ी ही विचित्र जगह है. यहां कब क्या देखने को मिल जाए कुछ नहीं कहा जा सकता. आए दिन आपकी आंखों के सामने से कुछ ना कुछ ऐसी चीज गुजर जाती है. जिसे देखने के बाद आप अपना सर पकड़ लेते हैं. ऐसे ही यह पोस्ट इन दोनों को वायरल हो रही है. सोशल मीडिया का पूरा तबका जिसमें लॉजिक ढूंढने में लगा हुआ है. सोशल मीडिया पर एक जूठी सैंडविच ऑनलाइन बिक रही है इसकी कीमत 10 करोड़ रूपये रखी गई है.
10 करोड़ की जूठी सैंडविच

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही इस सैंडविच के बारे में फेसबुक मार्केट प्लेस से जानकारी मिली थी. जिसे इंग्लैंड के लीस्टर शहर में रहने वाले एक शख्स ने पोस्ट किया था. उस शख्स ने इसकी डिटेल्स में इसकी जानकारी भी दी थी. इस सैंडविच को बनाने में क्या-क्या इस्तेमाल हुआ है और इसकी क्या खासियत है. इसे बनाने वाले ने इसे बेचने के पीछे वजह भी लिखी थी. उसने बताया कि इसे पूरा नहीं खाया जा सका है इसलिए इसे बेचना चाहता है. लेकिन इस सैंडविच को किसने खाया था. उसने इस बारे में जानकारी नहीं दी.
सबसे खराब लंच का फोटो हुआ था वायरल

यह कोई पहला मौका नहीं है जब सोशल मीडिया पर खान की चीजें इस तरह वायरल हुई है. कुछ समय पहले एक व्यक्ति ने सोशल मीडिया पर सबसे दुखद लंच का कैप्शन लिखकर फोटो शेयर किया था. जिसमें उबले हुए आलू और कुछ बीस नजर आ रही थीं. जिस पर भी लोगों की प्रतिक्रियाएं आई थी.
यह भी पढ़ें: चलते स्कूटर पर पार्टनर की गोद में बैठकर उसे गले लगाती दिखी लड़की, वीडियो इतना वायरल हुआ कि पुलिस तक पहुंच गया
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















