डांस नहीं बवाल है! वेलकम मूवी के गाने पर मोहल्ले की लड़कियों ने जमकर लगाए ठुमके- वीडियो देख दीवाने हो गए लोग
Viral Video: इनकी उम्र मुश्किल से 11-15 साल के बीच है, वेलकम फिल्म के गाने पर डांस करती दिखाई दे रही है. और इस डांस को हल्के में लेने की भूल तो आप करना ही मत.

अगर आपको लगता है कि टैलेंट केवल बॉलीवुड और छोटे पर्दों के कलाकारों और डांसर में ही है तो जनाब आप गलत है. भारत के किस शहर के किस मोहल्ले में कौनसा टैलेंट छिपा हो ये कोई नहीं जानता जब तक कि वो वायरल ना हो जाए. हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें देहात के मोहल्ले की कुछ लड़कियां जिनकी उम्र मुश्किल से 11-15 साल के बीच है, वेलकम फिल्म के गाने पर डांस करती दिखाई दे रही है. और इस डांस को हल्के में लेने की भूल तो आप करना ही मत. वीडियो देखकर आपकी निगाहें स्क्रीन से हटने को पाप मानने लगेंगी.
गांव की लड़कियों ने ग्रुप बनाकर किया डांस, जमकर उड़ाया गर्दा
दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें 5-6 लड़कियां ग्रुप बनाकर इक ऊंचा लंबा कद गाने पर डांस करती दिखाई दे रही है. उनका हर मूव और हर कदम गाने की ताल के साथ हूबहू मैच कर रहा है और उनके कदम गाने की बीट पर सटीक थिरक रहे हैं. गाने की धुन पर कमर मटकाने की जब बारी आई तो इन लडकियों ने कहर ला दिया.
View this post on Instagram
इनका डांस देखकर साफ लग रहा है कि ये एक या दो दिन की प्रैक्टिस से तो मुमकिन नहीं हो पाया है, इसके पीछे महीनों की मेहनत लगी है. लड़कियां एक के बाद एक शानदार मूव्स करती हैं जिन्हें देखकर आप अपना होश खो बैठेंगे और कहेंगे कि डांस हो तो ऐसा हो वरना ना हो.
यह भी पढ़ें: Video: लड़ते-लड़ते दुकान में जा घुसे सांड, एक हो गया बेहोश, सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई घटना
यूजर्स ने जमकर की तारीफ
वीडियो को appkalakaars नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा....भाई कुछ भी कहो, टैलेंट तो है. एक और यूजर ने लिखा....गांव में भारत का असली टैलेंट भरा पड़ा है, यहां भी ऑडिशन के लिए शो होने चाहिए. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा....ये लोग इंस्टाग्राम को सही काम के लिए इस्तेमाल कर रहे हैं.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























