पोज देने के बहाने दुल्हन को छू रहा था कैमरा मैन! दूल्हे की सटकी खोपड़ी और फिर कर डाला कांड, देखें वीडियो
Groom Beating Cameraman: दुल्हन पर लाइन मार रहे फोटोग्राफर की कुटाई देख आप भी अपनी जगह से खड़े हो जाएंगे. इसके बाद दुल्हन का रिएक्शन भी देखने लायक होता है.

Trending Video: देश में हर रोज ना जाने कितनी शादियां होती हैं. इन शादियों से निकलकर आने वाले रुझान भी ऐसे होते हैं कि उन्हें देखकर हर किसी की हंसी छूट पड़ती है. कई बार शादियों में कैमरा मैन भी ऐसी हरकत कर देते हैं, जिन्हें लेकर तरह तरह के मीम भी बनने लगते हैं. अब कैमरा मैन अगर ठरकी हो तो उसका मीम बनने के साथ साथ भूत भी बना दिया जाता है. ऐसा ही कुछ हुआ सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में, जहां एक शादी समारोह के दौरान दूल्हे ने कैमरा मैन की सबके सामने कुटाई कर दी जिसके बाद दुल्हन का रिएक्शन देखकर आप भी हैरान रह जाएंगे.
दुल्हन को छू रहे कैमरामैन को दूल्हे ने कूटा
वायरल हो रहा वीडियो एक शादी समारोह का है, जहां शादी की रस्मों के बाद दूल्हा दुल्हन स्टेज पर किसी राजा रानी की तरह बैठे हुए हैं. इतने में फोटोग्राफर वहां आकर दुल्हन की तस्वीरें निकालने लगता है. लेकिन कहानी में ट्विस्ट तब शुरू होता है जब कैमरा मैन फोटो लेने के बहाने दुल्हन को बार बार छूने लगता है.
View this post on Instagram
कुछ देर तक तो दूल्हा इसे इग्नोर करता है, लेकिन जब कैमरामैन नहीं मानता तो दूल्हा अपना पूरा हाथ पीछे ले जाकर पूरी ताकत से कैमरामैन को जो थप्पड़ रसीद करता है उसे देखकर आपका भी माथा सन्न रह जाएगा. जी हां, दुल्हन पर लाइन मार रहे फोटोग्राफर की कुटाई देख आप भी अपनी जगह से खड़े हो जाएंगे. इसके बाद दुल्हन का रिएक्शन भी देखने लायक होता है.
दुल्हन का रिएक्शन देखने लायक
जैसे ही दुल्हा फोटोग्राफर को थप्पड़ रसीद करता है वैसे ही काफी देर तक तो फोटोग्राफर को समझ भी नहीं आता कि उसके साथ हुआ क्या है. इसके बाद दुल्हन की इतनी जोर से हंसी निकलती है कि वह हंसते हंसते सोफे पर गिर पड़ती है. वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देखने के बाद यूजर्स भी इस पर तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं.
यह भी पढ़ें: महाकुंभ में डुबकी लगाते हुए बच्चों की तरह कूदने लगे अनंत अंबानी, वीडियो हो रहा वायरल
यूजर्स ने लिए मजे
सोशल मीडिया पर वीडियो को अलग अलग प्लेटफॉर्म से शेयर किया गया है, जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...एक दम सही किया दूल्हे ने. एक और यूजर ने लिखा...ये तो पहले से प्लान किया हुआ लग रहा है. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...फोटोग्राफर की नीयत खराब थी, अच्छा मजा चखाया.
यह भी पढ़ें: उल्लू है या मिस्टर इंडिया? सिर घुमाते ही गायब हो जाते है ये पक्षी, कुदरत का निजाम देख हैरान रह जाएंगे आप
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















