Viral Video: हारमोनियम की आवाज सुन डॉगी हुआ खामोश, रिएक्शन ऐसा जिसे देख छूट जाएगी हंसी
Viral Dog Video: हारमोनियम की आवाज सुनने के बाद कुत्ते के मजेदार रिएक्शन को देखकर यूजर्स का हंस-हंसकर बुरा हाल हो गया है.

Trending Dog Video: कुत्ते काफी जिज्ञासु प्रवृत्ति के होते हैं और उनमें शुरू से ही हर चीज को जानने की तीव्र इच्छा होती है ताकि वो उससे खुद भी कुछ सीख सकें. इस वीडियो में दिखने वाले कुत्ते के साथ भी कुछ ऐसे ही हुआ जब उसने पहली बार हारमोनियम को बजते हुए देखा. हारमोनियम की आवाज सुनकर ये पालतू कुत्ता बेहद हैरान दिखाई देता है.
इंस्टाग्राम वीडियो (Instagram Video) में एक कुत्ता अपने मालिक को हारमोनियम बजाते हुए बड़े आश्चर्य से देख रहा है. आदमी जब इस म्यूजिक इंस्ट्रूमेंट को बजाना शुरू करता है तो कुत्ता सोफे से कूद आता है और एक टक हारमोनियम को बजता देखता रहता है. इतना ही नहीं सबसे ज्यादा मजेदार बात ये है कि ये कुत्ता हर ऊंचे नीचे सुर के हिसाब से अपनी गर्दन हिलाता वीडियो में दिखाई देता है.
वीडियो देखिए:
View this post on Instagram
मजेदार है कुत्ते का रिएक्शन
देखा आपने कैसे ये गोल्डन रिट्रीवर कुत्ता (Golden Retriever Dog) लगातार हारमोनियम को बस घूरता रहता है. इस बीच इंस्ट्रमेट बजा रहा आदमी कुत्ते का रिएक्शन देखकर हंसता हुआ वीडियो में नजर आता है. इंस्टाग्राम पेज इस कुत्ते के लिए बनाए गए पेज '@cooper_d_golden_retriver' पर वीडियो को शेयर किया गया है और साथ ही एक कैप्शन भी दिया गया है जिसमें लिखा है कि, "हार्मोनियम की आवाज के लिए कूपर की जिज्ञासा." कूपर दरअसल इस कुत्ते का नाम है.
ये भी पढ़ें:
पिल्ले और कछुए ने खेला फुटबॉल का मैच, कभी नहीं देखा होगा आपने ऐसा Video
Viral Video: पुलिस चालान न कर दे इसलिए हेलमेट पहने ठेला लेकर निकला सब्जीवाला, लोग बोले-इतनी जागरुकता
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















