Watch: कुत्ते ने पहली बार देखे पानी के गुब्बारे, उसका रिएक्शन देख हंस पड़ेंगे आप
Viral Video: वीडियो में एक गोल्डन रिट्रीवर कुत्ता (Golden Retriever Dog Video) दिखाई देता है जिसके सामने पानी वाले गुब्बारे रखे होते हैं जिन्हें वो पहली बार देख रहा होता है.

Trending Dog Video: अपने साथ रह रहे पालतू जानवरों (Pet Animals) की हरकतें और नई चीजों को देखकर उनका रिएक्शन देखना बहुत ही दिलचस्प होता है. सोशल मीडिया के इस जमाने में लोग अपने पालतू जानवर (Pet) के ऐसे क्यूट रिएक्शन का वीडियो (Pet Cute Reation Video) बनाकर अक्सर इंटरनेट पर अपलोड करते रहते हैं. एक ऐसा ही वीडियो कुत्ते के रिएक्शन का साझा किया है जो पहली बार पानी के गुब्बारों को देखता है. इसके बाद इस कुत्ते का रिएक्शन देखते बनाता है.
इंस्टाग्राम पर अपलोड की गई ये रोचक एक टेक्स्ट इंसर्ट के साथ खुलती है जिसमें लिखा है की, "मेरा कुत्ता पहली बार पानी के गुब्बारे देखता है." इसके बाद यह एटलस नाम के एक गोल्डन रिट्रीवर कुत्ते (Golden Retriever Dog) को कुछ लाल रंग के पानी के गुब्बारों के साथ देखा जा सकता है. आगे कुत्ते का रिएक्शन आप खुद देख लीजिए.
वीडियो देखें:
View this post on Instagram
वीडियो को मिला मिलियन व्यूज़
हाल ही में शेयर किए जाने के बाद से इस वीडियो को एक मिलियन से अधिक बार देखा जा चुका है और इस सैकड़ों टिप्पणियां भी आ चुकी हैं. इस कुत्ते के रिएक्शन ने यूजर्स का भरपूर मनोरंजन किया है. यही वजह है कि एक दिन में इसको मिलियन व्यूज मिल चुके हैं.
ये वीडियो एटलस (Atlas) नाम के कुत्ते को समर्पित एक इंस्टाग्राम पेज पर पोस्ट किया गाय है जिसे डॉगऑफइंस्टाग्राम (Dogofinstagram) द्वारा चलाए जाने वाले पेज द्वारा फिर से साझा किया गया था. पेज के फोटो और वीडियो शेयरिंग प्लेटफॉर्म पर 5.4 मिलियन से अधिक फॉलोअर्स हैं और इस पेज पर अक्सर कुत्तों के वीडियो (Dogs Video) पोस्ट किए जाते रहते हैं.
ये भी पढ़ें:
Watch: पानी पीने की कोशिश करते हाथी के बच्चे का ऐसा मजेदार वीडियो आपने कभी नहीं देखा होगा
Viral: दो साल की बच्ची को सांप ने काटा, फिर बच्ची ने वापस सांप को काटकर लिया बदला, मर गया सांप
Source: IOCL






















