कॉलेज में लड़ पड़ीं पापा की परियां! एक-दूसरे पर जमकर बरसाए थप्पड़, नोच डाले बाल, देखें वीडियो
Viral Video: विवाद की शुरुआत किसी बात को लेकर हुई. इसके बाद दोनों छात्राएं पहले जुबानी जंग कर रही थीं, लेकिन अचानक एक ने दूसरी को धक्का दे दिया. फिर क्या था, माहौल WWE के रिंग में बदल गया.

Trending Video: सोशल मीडिया पर पापा की परियों के कई सारे वीडियो का अंबार लगा पड़ा है, लेकिन कई बार पापा की परियां ऐसी हरकतें कर जाती हैं कि लोगों के मुंह खुले के खुले रह जाते हैं. हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें कुछ पापा की परियां कॉलेज कैंपस में लड़ती झगड़ती दिखाई दे रही हैं. ये लड़कियां लड़ते हुए इतनी उग्र हो जाती हैं कि आपस में एक-दूसरे के बाल नोचने लग जाती है और देखते ही देखते ये लड़ाई लात घूंसों में बदल जाती है.
कॉलेज कैंपस में लड़ीं पापा की परियां
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, विवाद की शुरुआत किसी बात को लेकर हुई. इसके बाद दोनों छात्राएं पहले जुबानी जंग कर रही थीं, लेकिन अचानक एक ने दूसरी को धक्का दे दिया. फिर क्या था, माहौल WWE के रिंग में बदल गया. बाल खींचने से लेकर थप्पड़ों और लातों तक की बारिश होने लगी. कॉलेज के दूसरे छात्र इस हाई वोल्टेज ड्रामे को देख दंग रह गए. कुछ ने बीच बचाव की कोशिश की तो कुछ ने मोबाइल निकालकर वीडियो बनाना शुरू कर दिया. कुछ ही देर में यह वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल गया और मजेदार कमेंट्स की बाढ़ आ गई.
पापा की परी, आपस में लड़ी. pic.twitter.com/HM2H4dbDVX
— आजाद भारत का आजाद नागरिक (@AnathNagrik) February 22, 2025
इससे पहले भी हो चुके हैं कई वीडियो वायरल
ये पहला मौका नहीं है जब पापा की परियां इस तरह से एक दूसरे के साथ गुत्थम गुत्था हो गई हों. इससे पहले भी कई बार सोशल मीडिया पर ऐसे वीडियो वायरल हो चुके हैं जिनमें कॉलेज की लड़कियां कभी बॉयफ्रेंड को लेकर तो कभी किसी और बात को लेकर एक दूसरे के खून की प्यासी हो जाती हैं. बहरहाल, लड़ाई का ये वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसे लेकर लोग तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं.
यह भी पढ़ें: ऑर्केस्ट्रा को देख दुल्हन को भूले दूल्हे राजा! कंट्रोल खोया, शर्म बेची और फिर जमकर लगाए ठुमके, देखें वीडियो
यूजर्स ने लिए मजे
वीडियो को सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफार्म से शेयर किया गया है, जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह-तरह के रिएक्शन भी दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा....लड़कियां भी अब लड़कों से कम नहीं है. एक और यूजर ने लिखा...इन जैसी लड़कियों को पैदा करने पर मां बाप को भी शर्म आती होगी. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...अब नारी नर बन गई है.
यह भी पढ़ें: कुंवारों संग खूबसूरत भाभी ने बीच सड़क जमकर लगाए ठुमके, वीडियो देख दिलों पर चल जाएगा खंजर
Source: IOCL






















