'इसे कहते हैं मौत के साथ रेस लगाना', रील के लिए तेज रफ्तार ट्रेन के साथ भागने लगी लड़की- वीडियो वायरल
ट्रेन अपनी पूरी स्पीड में आगे बढ़ती है और लड़की कुछ सेकेंड तक उसके पीछे दौड़ती दिखाई देती है, फिर जैसे ही ट्रेन नजरों से ओझल होती है, लड़की रुक जाती है.

आज के दौर में इंस्टाग्राम पर रील बनाना फैशन नहीं, जुनून बन चुका है. लेकिन कुछ लोग इस जुनून में अपनी जान की बाजी तक लगा देते हैं. ऐसा ही एक वीडियो इंटरनेट पर आग की तरह फैल रहा है, जिसमें एक लड़की तेज रफ्तार ट्रेन के साथ दौड़ लगाती नजर आ रही है. वीडियो में लड़की रेलवे ट्रैक के बेहद करीब खड़ी होती है, जैसे ही ट्रेन पास आती है, वह उसके साथ साथ दौड़ने लगती है. ट्रेन अपनी पूरी स्पीड में आगे बढ़ती है और लड़की कुछ सेकेंड तक उसके पीछे दौड़ती दिखाई देती है, फिर जैसे ही ट्रेन नजरों से ओझल होती है, लड़की रुक जाती है.
ट्रेन के साथ रेस लगाती दिखाई दी लड़की
वीडियो में देखा जा सकता है कि लड़की ट्रेन आने से पहले ही ट्रैक के बेहद पास खड़ी हो जाती है. कैमरा किसी दोस्त या तिपाई पर सेट होता है, बैकग्राउंड में कोई सस्पेंस भरा म्यूजिक बज रहा होता है और जैसे ही ट्रेन पास आती है, लड़की उसके साथ-साथ दौड़ने लगती है. ट्रेन तो स्वाभाविक तौर पर कुछ ही सेकेंड में आगे निकल जाती है, लेकिन ये स्टंट क्वीन अपनी दौड़ में इतनी खोई होती है कि खतरे को बिल्कुल नजरअंदाज कर देती है. यही वजह है कि ये वीडियो भले ही इंस्टाग्राम पर लाखों व्यूज बटोर चुका है, लेकिन लोग अब इस पर सवाल उठा रहे हैं.. "क्या रील के लिए जान देना अब नया ट्रेंड बन गया है?"
View this post on Instagram
चेतावनी के बाद भी रील पुत्रों के नहीं आ रहा समझ
यह पहला मौका नहीं है जब किसी रील क्रिएटर ने रेलवे ट्रैक के पास वीडियो बना कर सनसनी फैलाई हो. रेलवे और प्रशासन पहले भी कई बार चेतावनी दे चुके हैं कि ट्रैक के आसपास वीडियो बनाना कानूनन अपराध है और इसमें जान का खतरा बना रहता है. बावजूद इसके, कुछ लोग लाइक्स और व्यूज की भूख में सुरक्षा के नियमों को ताक पर रखकर ऐसे स्टंट करने से बाज नहीं आते.
यह भी पढ़ें: जहां मैदान में बॉल उड़ती है, वहां पाकिस्तान ने बंदा उड़ा दिया! यूजर्स बोले देसी आयरन मैन
यूजर्स ने लगाई भयंकर लताड़!
सोशल मीडिया पर लोग इस वीडियो को देखकर काफी नाराज हैं. कई यूजर्स ने कहा है कि इस तरह का कॉन्टेंट युवाओं के लिए खतरनाक मिसाल पेश कर रहा है. एक यूजर ने लिखा... "ऐसा लगता है जैसे आजकल लोग फॉलोअर्स के लिए कुछ भी कर गुजरने को तैयार बैठे हैं, चाहे जान ही क्यों न चली जाए." वहीं एक और कमेंट में यूजर ने कहा... "रील बनाने से पहले दिमाग ऑन कर लो बहन, वरना अगली रील श्रद्धांजलि की बन जाएगी."
यह भी पढ़ें: 'यमराज के साथ उठना-बैठना है...' नदी में गिरा ट्रक तो छत पर बैठकर तंबाकू रगड़ने लगा शख्स, वीडियो वायरल
Source: IOCL























