Watch : बिना मास्क घूम रही थी लड़की, रिपोर्टर के पूछने पर बोली- 'मास्क से ब्रेकअप हो गया है'
Viral Video : कुछ लोग ऐसे हैं जो कोवोडि प्रोटोकॉल की परवाह नहीं करते और बिना मास्क (Mask) घूमते हैं. सवाल करने पर उनका जवाब भी काफी मजेदार होता है. एक ऐसा ही वीडियो इन दिनों खूब वायरल हो रहा है.

Watch Video : कोरोना (Corona) के ओमिक्रोन (Omicron) वेरिएंट को लेकर देश के अलग-अलग राज्यों में सख्ती बरती जा रही है. लोगों से कोविड प्रोटोकॉल (Covid Protocol) का पालन करने की अपील भी हो रही है, लेकिन अब भी कुछ लोग ऐसे हैं जो नियमों की परवाह नहीं करते और बिना मास्क (Mask) घूमते हैं. सवाल करने पर उनका जवाब भी काफी मजेदार होता है. हम जो वीडियो आपको दिखाने जा रहे हैं, उसमें ऐसा ही कुछ होता है. एक लड़की से जब रिपोर्टर (Reporter) बिना मास्क के घूमने की वजह पूछता है, तो वह जो जवाब देती है वो आपको हंसा हंसा कर लोटपोट कर देगा. चलिए फिर देखते हैं ये मजेदार वीडियो.
पटना का है वीडियो
सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल हो रहा यह वीडियो (Viral Video) पटना (Patna) के सभ्यता द्वार का है. यहां एक लड़की (Girl) अपने परिवार के साथ नजर आती है. लड़की ने मास्क नहीं लगा रखा होता है. ऐसे में एक रिपोर्टर उसे रोकता है. पहले तो रिपोर्टर पूछता है कि, ‘सभ्यता द्वार में आकर आपको कैसा लग रहा है’. लड़की जवाब देती है कि ‘बहुत अच्छा लग रहा है’. फिर उस लड़की से रिपोर्टर पूछता है कि ‘क्या यहां कोई चेकिंग नहीं हो रही थी’. इस पर वह कहती है कि ‘हां, गेट पर गार्ड मास्क देख रहा था’. रिपोर्टर फौरन पूछता है कि ‘फिर आपने तब तो मास्क लगा रखा होगा’. लड़की कहती है ‘हां, तब लगा रखा था लेकिन अंदर आकर हटा लिया’.
View this post on Instagram
खूब हंसाता है लड़की का जवाब
लड़की का का ऐसा जवाब सुनते ही रिपोर्टर (Reporter) कहता है कि ‘जब आपने बाहर मास्क लगा रखा था तो अंदर क्यों उतार लिया. ऐसा क्या हो गया अंदर’. इस पर लड़की जो जवाब देती है वह हर किसी को खूब हंसा रहा है. दरअसल लड़की कहती है कि ‘अंदर आकर मास्क से ब्रेकअप (Mask) हो गया है’. 36 सेकेंड के इस वीडियो (Video) को करीब 1800 बार देखा जा चुका है. इस लाइक और शेयर करने वालों की संख्या भी कम नहीं है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























