Viral Video: इस लड़की के दिमाग के आगे सुपर कंप्यूटर भी है फेल! पलक झपकते ही मैथ्स के सवालों के दिए सही जवाब
Viral Video: अक्सर आपने कठिन से कठिन कैलकुलेशन कैलकुलेटर से करते देखा होगा. इस वीडियो में एक छोटी बच्ची मैथ्स के कठिन सवालों को पलक झपकते ही जवाब दे रही है.

Viral Video: सिनेमा में आपने कंप्यूटर से भी तेज दिमाग चलाने वाले शख्स को बहुत बार देखा होगा. कई फिल्मों में ऐसा दिखाया गया है कि पलक झपकते ही किसी शख्स ने पूछे गए सवाल के जवाब दे दिए हैं.
इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक छोटी बच्ची सचमुच में ऐसा कारनामा करती नजर आ रही है. जिस तरह से यह बच्ची मैथ्स के सवालों का जवाब दे रही है उसे देखकर आप दंग रह जाएंगे. इस वीडियो को ट्वीट करते हुए बताया गया कि इस बच्ची का दिमाग सुपर कंप्यूटर के सभी तेज काम कर रहा है.
बच्ची जवाब सुनकर हो जाएंगे दंग VIDEO
अक्सर आपने कठिन से कठिन कैलकुलेशन कैलकुलेटर से करते देखा होगा. इस वीडियो में यह छोटी बच्ची जिस स्पीड में गणित का कैलकुलेशन कर रही है उसे देखकर आप आश्चर्यचकित रह जाएंगे. इस वीडियो में बच्ची से जो भी सवाल किया जाता है वह हाथ से बिना पलक झपके उसका उत्तर दे देती है.
यह एक भारतीय लडकी हैं जिन्होंने अमेरिका के सुपर कंप्यूटर से भी तेज गणितीय गणनाएं हल करके दुनिया को हैरान कर दिया है। गति पर ध्यान दें।*🤷🏻♂️🆚Amazing. pic.twitter.com/MWT5cQFzd0
— Dr. S.Y. Quraishi (@DrSYQuraishi) August 24, 2023
बताया जा रहा है कि इसका दिमाग अमेरिका के सुपर कंप्यूटर से भी तेज कैलकुलेशन करता है. वीडियो में इस बच्ची से लगातार गणित के सवाल किए जाते हैं और यह बच्ची हाथ से फटाफट कैलकुलेशन कर जवाब दे देती है. इस बच्ची से जितने भी सवाल किए गए उसने सभी सवालों का सही जवाब दिया है.
पलक झपकते ही दिया जवाब
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही यह बच्ची किसी दूसरे देश की नहीं, बल्कि भारत की है. वीडियो के अंत में इस बच्ची से जल्दी-जल्दी में सवाल पूछा जाता है, जिसका वह भी तुरंत जवाब दे देती है.
इससे गणित के ऐसे-ऐसे सवाल पूछे जाते हैं जिसे कैलकुलेटर से सॉल्व करने में भी समय लग जाएगा, लेकिन वह बच्ची सवाल खत्म होने के अगले ही पल सही जवाब दे देती है. इस वीडियो को सोशल मीडिया पर अभी तक 7.3 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं. वहीं यूजर्स इस बच्ची की तारीफ करते थक नहीं रहे हैं.
ये भी पढ़ें: Maharashtra: एक हाथ में स्टीयरिंग और दूसरे हाथ में छाता, बारिश में लीक हुई बस की छत- वीडियो हुआ वायरल
Source: IOCL























