Viral Video: हाथ पर चिड़िया को बिठा कर गाना गुनगुना रही है लड़की, बहुत क्यूट है ये वीडियो
Viral Video: वीडियो में आप देखेंगे कि लड़की अपने हाथ पर बैठी चिड़िया के लिए गाना गा रही है. ये वायरल क्लिप किसी डिज्नी फिल्म के सीन जैसी लगती है.

Trending Video: अगर आपको डिज्नी की एनिमेशन वाली फिल्में देखना पसंद हैं तो आप इस वीडियो को इस मूवी से पक्का रिलेट कर सकते हैं. ये वीडियो भी किसी फैंटेसी दुनिया से कम नहीं है. इस वायरल हो रही क्लिप में एक लड़की, एक पक्षी को हाथ में लिए गाना गा रही है, जो किसी डिज्नी फिल्म के एक सीन की तरह लगता है. इंस्टाग्राम पर पोस्ट किए गए इस वीडियो को यूजर्स खूब पसंद कर रहे हैं. खास बात ये है कि ये अनजानी चिड़िया भी बड़े मजे से लड़की के गाने को बैठी सुन रही है.
वीडियो को इस छोटी लड़की गेबल स्वानलुंड के इंस्टाग्राम पेज पर शेयर किया गया है, जिसका मैनेजमेंट उसकी मां करती है. क्लिप को एक स्वीट कैप्शन के साथ पोस्ट किया गया है, जो पूरे सीन को एक्सप्लेन करता है. इसमें लिखा है कि, "अच्छा यह अलौकिक लगा. एक प्यारी सी चिड़िया हमारी खिड़की से टकराई और इस खूबसूरत बातचीत के बाद, वह एक सारंगी की तरह फिट होकर उड़ गई. एक सुनहरा पल चमत्कार.“
वीडियो देखिए:
View this post on Instagram
बहुत क्यूट है ये वीडियो
वीडियो की शुरुआत में आपने एक लड़की को देखा जो अपने हाथ पर बैठे पक्षी को देख रही है. पूरे वीडियो में वह खूबसूरत लड़की, इस पक्षी की ओर देखते हुए गाती रहती है और मजेदार बात ये है कि ये छोटा जीव उसके गाने को धैर्यपूर्वक सुनता रहता है, जैसे उसे भी उसका गाना बहुत दिलचस्प लग रहा हो. दोनों की केमिस्ट्री को देखकर ऐसा लगता है, मानो ये एक दूसरे को कितने दिनों से जानते हैं. ये वीडियो यूजर्स के लिए किसी परियों की कहानी जैसा ही है. यही वजह है कि ये वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
ये भी पढ़ें: चालान काटने के बजाय हाथ जोड़कर हेलमेट पहनने की गुजारिश कर रही है पुलिस
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























