चालान काटने के बजाय हाथ जोड़कर हेलमेट पहनने की गुजारिश कर रही है पुलिस, Video देखिए
Viral Video: वायरल हो रहे वीडियो में आप देखेंगे कि ट्रैफिक नियमों का पालन कराने के लिए सीओ ट्रैफिक पुलिस, स्कूटी सवार महिला से हेलमेट पहनने के लिए हाथ जोड़कर निवेदन कर रहे हैं.

Trending Helmet Video: ये सब जानते हैं कि ट्रैफिक नियम पब्लिक की खुद की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए बनाए गए हैं. सड़क पर यात्रा करते समय कोई, किसी दुर्घटना का शिकार न होने पाए और अगर हो भी जाए तो उसको गंभीर चोटें न आए, इन सबको ध्यान में रखते हुए ही तमाम नियम कानून बनाए गए हैं. इनमें ट्रैफिक लाइट का पालन करना, कार ड्राइव करते समय सीट बेल्ट लगाना और दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट पहनना जैसे ट्रेफिक रूल्स शामिल हैं.
ट्रैफिक नियमों का पालन न करने पर चालान भी काटा जाता है, ताकि लोगों को सबक मिल सके और आगे से ऐसी गलती वो दोबारा न करें. ऐसे में जहां ट्रैफिक पुलिस नियमों का पालन न करने वाले लोगों का धड़ल्ले से चालान काट देती है, वहीं सुरक्षा के मद्देनजर उत्तर प्रदेश के महाराजगंज में सीओ ट्रैफिक सुनील दत्त दुबे लोगों से हाथ जोड़कर हेलमेट पहनने की गुजारिश करते हुए नजर आ रहे हैं, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
वीडियो देखिए:
जहां #ट्रैफिक पुलिस #हेलमेट न पहनने वालों का धड़ल्ले से चालान काटती है, वहीं #महाराजगंज में CO ट्रैफिक सुनील दत्त दुबे, लोगों से हाथ जोड़कर हेलमेट पहनने की विनती कर रहे हैं..#Salute#ViralVideo #Trending #Helmet #TrafficRules #No_Helmet_No_Entry#UP_Police#SunilDuttDubey pic.twitter.com/qgeXowuA5n
— SuVidha (@IamSuVidha) November 29, 2022
पुलिस की हो रही है वाहवाही
बताया जा रहा है कि महाराजगंज शहर में नो हेलमेट नो एंट्री अभियान के तहत, बिना हेलमेट पहने चालकों को रोका जा रहा था, इसी दौरान एक महिला चालक भी बिना हेलमेट के सड़क पर दौड़ी जा रही थी, तभी उसे रोककर सीओ ट्रैफिक, उससे हेलमेट पहनने का निवेदन करने लगे. इस वीडियो ने जहां लोगों को हेलमेट पहनने के लिए जागरूक किया है, वही पुलिस की इस जोरदार पहल का स्वागत भी किया है. वीडियो देखने के बाद यूजर्स, हेलमेट पहनने को लेकर चलाए जा रहे इस अभियान के तहत, पुलिस के इस मानवीय चेहरे की जमकर तारीफ कर रही है.
ये भी पढ़ें:
एक्सीडेंट के बाद बीच सड़क तड़पता रहा शख्स, लोगों ने किया नजरअंदाज
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























