कजरा रे... गाने पर लड़की ने किया एकदम अलग स्टाइल में डांस, Video से नहीं हटेगी नजर
Viral Dance Video: वायरल वीडियो में एक युवती को ऐश्वर्या राय के गाने "कजरा रे" पर थिरकते हुए दिखाया गया है. इस डांस वीडियो को लोग खूब पसंद कर रहे हैं.

Trending Dance Video: डांस वीडियो अक्सर सोशल मीडिया पर लोगों का जमकर मनोरंजन करते हैं, इसलिए ऐसे वीडियो वायरल भी तेजी से होते हैं. ट्रेंडिंग ट्रैक पर लोगों को अपने डांस का हुनर दिखाते अक्सर कैप्चर किया जाता है. इन वीडियो में किसी-किसी के डांस करने की स्टाइल असल गाने की कोरियोग्राफी से बिलकुल अलग होती है, जो यूजर्स को बहुत अट्रैक्ट करती है. अब ऐसा ही एक वीडियो एक युवती का भी सामने आया है जो लेटेस्ट ट्रेंडिंग सॉन्ग पर अपने कुछ बेहतरीन डांस मूव्स दिखा रही है.
वायरल हो रही डांस क्लिप (Viral Dance Clip) में एक युवती फिल्म बंटी और बबली के पॉपुलर डांस ट्रैक "कजरा रे" पर थिरकती नजर आ रही है. इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर हेजल नाम की यूजर ने शेयर किया है. क्लिप की शुरुआत में वो अपना कैमरा जमीन पर सेट करती नजर आती है. फिर जैसे ही म्यूजिक बजता है वैसे ही ये युवती डांस करना शुरू कर देती है. शुरुआती सेकंड में आपको इसका डांस थोड़ा स्लो लग सकता है, लेकिन कुछ देर में युवती पेस लेती है और अपने ऊर्जावान डांस से लोगों का दिल जीतने में कामयाब रहती है.
ये रहा वीडियो:
View this post on Instagram
वायरल है ये डांस वीडियो
वीडियो में आपने देखा कि कैसे गाने की हर बीट के साथ इस युवती के स्टेप्स काफी मैच करते हैं. इस डांस वीडियो (Dance Video) को 9 अप्रैल को शेयर किया गया था और पोस्ट किए जाने के बाद से अब तक इस वीडियो को दो लाख से अधिक व्यूज मिल चुके हैं, वहीं करीब 40 हजार से ज्यादा लोगों ने इस वीडियो को लाइक बटन दबाकर पसंद भी किया है. लोगों ने वीडियो पर हार्ट वाले और तालियों वाले इमोजी भी जमकर पोस्ट किए हैं.
ये भी पढ़ें: शेरवानी पहन पालतू कुत्ते ने दी दुल्हन को विदाई...
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























