देखते ही देखते चूहे को जिंदा निगल गया मेंढक, Video देख उड़े लोगों के होश
Viral Video: वायरल हो रहे इस खौफनाक वीडियो में आप देखेंगे कि एक सफेद चूहे को अगले ही पल एक मेंढक निगल जाता है. वीडियो देखकर कोई भी दंग रह जायेगा.

Trending Frog Swallows Rat Video: सोशल मीडिया पर ऐसे-ऐसे वीडियो शेयर किए जाते हैं, जिनको देखकर यकीन होता है कि वाकई में ऐसा हो सकता है. कैमरे में कभी-कभी कुछ ऐसा भी कैद हो जाता है, जिसे देखकर किसी की भी आंखें फटी की फटी रह जाती हैं. हालांकि ये सभी जानते हैं कि एक जानवर दूसरे जानवर को खाकर ही अपना पेट भरता है, लेकिन ऐसा कुछ होता अपनी आंखों से देखना लोगों को हैरानी में डाल देता है. वायरल हो रहे इस वीडियो में मेंढक का ऐसा रूप शायद ही कभी आपने देखा होगा.
सोशल मीडिया पर आजकल एक वीडियो खूब वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें एक मेंढक को चूहे पर हमला करते हुए देखा जा सकता है और फिर देखते ही देखते ये मेंढक, इस चूहे को जिंदा निगल जाता है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक मेंढक, सफेद रंग के चूहे पर बार-बार अटैक करने की कोशिश कर रहा है. वीडियो में देखते ही देखते मेंढक चूहे को अपने जबड़े में दबोच लेता है और फिर उसे धीरे-धीरे पूरा का पूरा जिंदा निगल जाता है.
वीडियो देखिए:
चूहा बन गया मेंढक का शिकार
वीडियो में आपने देखा कि जैसे मेंढक, चूहे को दबोचता है, तो चूहा इस दौरान मेंढक की चंगुल से बचने की पूरी कोशिश करता है, लेकिन आखिर में वह उसका भोजन बन जाता है. हैरान करने वाली बात ये भी है कि कोई वीडियो को बहुत पास से ही रिकॉर्ड करता रहता है और इस चूहे की थोड़ी भी मदद नहीं करता है. यही बात ऑनलाइन यूजर्स को भी बुरी लगी और लोगों ने वीडियो रिकॉर्ड करने वाले की जमकर क्लास भी लगाई है.
ये भी पढ़ें:
खून चूसने के लिए बूढ़े मच्छर ने किया बहुत स्ट्रगल, फिर भी हो गया फेल
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















