लोमड़ी और बिल्ली की दोस्ती कम ही देखने को मिलती है... आप भी इस वीडियो में देख लीजिए
Viral Video: वायरल वीडियो में लोमड़ी और बिल्ली एक दूसरे के साथ खेलते हुए नजर आ रहे हैं. नेटिज़न्स, इस वीडियो में दोनों की शरारतें देखना काफी पसंद कर रहे हैं.

Trending Fox Cat Video: सोशल मीडिया जानवरों के वीडियो से भरा हुआ है जो हर दिन नए वीडियो अपलोड होने के साथ ही साथ बढ़ता भी रहता है. इनके वीडियो यूजर्स का अत्यधिक मनोरंजन करते हैं इसलिए एनिमल वीडियो, बिना एडिट और बिना रीमिक्स किए भी बढ़िया व्यूज लाने का दम रखते हैं. दो अलग-अलग जानवरों की दोस्ती दिखाने वाले वीडियो अक्सर ऑनलाइन धमाल मचाते हैं. ऐसा ही एक वीडियो एक लोमड़ी और एक बिल्ली का भी वायरल हुआ है, जिसमें इनकी शरारतें देखकर हंस पड़ेंगे आप.
वीडियो एक लोमड़ी और एक बिल्ली को जंगल में तफरी करते हुए दिखाया गया है. उनके साथ कुछ पक्षी भी वीडियो में नजर आ रहे हैं. कुछ देर में भर बाद, बिल्ली जमीन पर ही लोट जाती है और दोनों एक दूसरे के साथ खेलने लगते हैं. लोमड़ी के आगे बिल्ली काफी मासूम सी नजर आती है, लेकिन फिर भी लोमड़ी उसको कोई नुकसान नहीं पहुंचाती है. इनकी अनोखी दोस्ती देखकर आपका दिन बन जाएगा. वीडियो देखकर ऐसा प्रतीत होता है कि इस दोस्ती का हिस्सा ये पक्षी भी हैं.
वीडियो देखिए:
A fox, a cat and a bird playing.. 😊
— Buitengebieden (@buitengebieden) January 23, 2023
🎥: Ali İhsan Öztürk pic.twitter.com/lep6lmHHzH
लोमड़ी-बिल्ली की अनाखी दोस्ती
लोमड़ी और बिल्ली को दिखाने वाले वीडियो को ट्विटर पर @Buitengebieden नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है, जो अक्सर ऐसे दिलचस्प वीडियो शेयर करते रहता है. इस पेज केट्विटर पर दो मिलियन फॉलोअर्स हैं और जो इस पेज पर नए वीडियो अपलोड किए जाने का बेसब्री से इंतजार करते हैं. इस वीडियो को शेयर किए जाने के साथ ही इसका क्रेडिट "ihsan Öztürk को दिया गया है. वीडियो पोस्ट करते समय इमोजी के साथ दिए गए कैप्शन में लिखा है कि, "एक लोमड़ी, एक बिल्ली और एक पक्षी खेलते हुए."
ये भी पढ़ें:
अपने टॉकिंग टॉय से बात कर रहा है मासूम बच्चा, Video देख हंसी आ जाएगी
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























