Watch: विदेशी शख्स ने गाया हरे कृष्णा-हरे रामा भजन, सुरीली आवाज के कायल हो जाएंगे आप
Viral Video: सोशल मीडिया पर दिल को सुकून पहुंचाने वाला एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में आप विदेशी नागरिकों के एक समूह को भजन-कीर्तन करते देख सकते हैं.

Foreigner's Singing Bhajan: भारतीय संस्कृति (Indian Tradition) का पूरी दुनिया में बोलबाला है. कई देशों से लोग भारत में पूजा-अर्चना व योग के लिए अक्सर आते हैं. मथुरा-वृंदावन (Mathura And Vrindavan) में तो विदेशियों की अच्छी खासी तादाद देखने को मिल जाती है. कृष्ण (Krishna) की लीला में सराबोर ये विदेशी नागरिक भजन-कीर्तन करते भी सुनाई देते हैं. ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल हो रहे इस वीडियो को इंटरनेट की जनता खूब पसंद कर रही है. इस वीडियो में विदेशी नागरिकों के एक समूह को किसी मंदिर में बैठकर भजन-कीर्तन करते सुन सकते हैं. सभी लोग भगवान की आस्था में लीन हैं और ऐसा महसूस ही नहीं हो रहा कि ये लोग भारतीय नहीं हैं.
View this post on Instagram
विदेशी नागरिकों ने गाया भजन
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में आप एक विदेशी शख्स को हारमोनियम बजाते देख सकते हैं. यह शख्स कृष्ण की भक्ती में लीन है और हिंदुओं की आस्था से जुड़ा लोकप्रिय भजन गा रहा है. वायरल वीडियो में आप विदेशी नागरिक को 'हरे कृष्णा-हरे रामा' (Hare Krishna-Hare Rama) गाते हुए सुन सकते हैं.
वायरल हो रहा ये वीडियो किस जगह का है इस बात की पुष्टि तो नहीं हो सकी है, लेकिन भारतीय संस्कृति में विदेशियों की ऐसी गहरी आस्था देख हर कोई हैरान है. खास बात तो यह भी है कि इन विदेशी नागरिकों की वेशभूषा भी बिल्कुल देसी है. सभी ने पीला कुर्ता और धोती (Kurta And Dhoti) पहन रखी है.
वायरल हो रहा वीडियो
इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम (Instagram) पर knowledge_of_bhagavad_gita नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है. 19 जून को पोस्ट किए गए इस वीडियो को लाखों लोग देख चुके हैं. खबर लिखे जाने तक वीडियो को 1 लाख से ज्यादा लोगों ने पसंद भी किया है. वीडियो पर नेटिजन्स के कमेंट्स भी आ रहे हैं.
ये भी पढ़ें- Funny Video: ट्रेन के चायवाले की हुबहू आवाज निकालते ये लड़के हुए वायरल, यूजर्स बोले- तुसी तो छा गए
ये भी पढ़ें- Funny Video: Mumbai लोकल ट्रेन में दिखा ऐसा नजारा जिसे आपने कभी नहीं देखा होगा
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























