Viral Video: 40 सेकंड तक सर पर जलती रही आग, खाना बना रही महिला को पता भी नहीं चला
Viral Video: हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक महिला किचन में काम करती नजर आ रही है. जिसके सिर पर अचानक आग लग जाती है और उसे काफी देर बाद पता चलता है.

Shocking Viral Video: सोशल मीडिया पर आए दिन ऐसे हैरतअंगेज वीडियो सामने आते रहते हैं. जिन्हें देख यूजर्स दंग नजर आते हैं. हाल ही में एक ऐसा वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसे देखने के बाद यूजर्स भी सोच में पड़ गए हैं कि कोई इस कदर किसी काम में कैसे खो सकता है की उसके सिर पर ही लगी आग का उसे पता ही नहीं चल पाए.
दरअसल, सोशल मीडिया पर हाल ही में एक हैरतअंगेज वीडियो सामने आया है, जिसमें एक महिला को किचन के अंदर खाना बनाते देखा जा रहा है. जिस दौरान उससे एक गलती हो जाती है और उसके सिर पर बालों में गैस स्टोव से आग लग जाती है. फिलहाल महिला अपने काम इतना लीन रहती है कि उसे आग के बारे में जानकारी ही नहीं लग पाती है. यहीं कारण है कि वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है.
Master Chef pic.twitter.com/k571eRSkfm
— Figen (@TheFigen_) January 5, 2023
महिला के सिर पर लगी आग
वायरल हो रही इस क्लिप को सोशल मीडिया के कई प्लेटफॉर्म पर शेयर किया गया है. जिसे ट्विटर पर @TheFigen_ नाम की प्रोफाइल पर पोस्ट किया गया है. इस वीडियो में किचन के अंदर एक महिला खाना बनाते नजर आ रही है और झुककर दराज से कुछ निकालती है. उसी समय उसके सिर के बाल गैस स्टोव के संपर्क में आने के बाद जलने लगते हैं.
वीडियो देख यूजर्स दंग
महिला के सिर पर बालों में आग लग जाती है. वहीं महिला इससे बेखबर अपने काम में व्यस्त रहती है. जैसे ही सर पर आग बढ़ती जाती है और 40 सेकंड बाद महिला को सिर पर गर्मी महसूस होती है तो वह अपने बालों में लगी आग को झटके से बुझा देती है. फिलहाल तब तक महिला के सिर पर ज्यादातर बाल जाते हैं. खबर लिखे जाने तक वीडियो को सोशल मीडिया पर 25 हजार से ज्यादा व्यूज मिल गए हैं.
यह भी पढ़ेंः Viral Video: मेट्रो स्टेशन पर छोटी बच्ची ने छुए जवान के पैर
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















