बीच समुद्र में चल ही नाव में अचानक लग गई आग, तेज लपटों के बीच फंस गए दो शख्स, सामने आया खौफनाक VIDEO
Viral Video: पानी के बीच खड़ी इस नाव से पहले धुंआ निकाला और फिर देखते ही देखते पूरी नाव धू-धू कर जलने लगी. इस नाव पर दो शख्स सवार थे, जिन्हें अपनी जान बचाने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी.

Viral Video: देश-दुनिया से समुद्र में होने वाले हादसों की खबर अक्सर सामने आती है. कई बार समुद्र में नाव डूबने की तो कभी समुद्री जीव के हमले के वीडियो वायरल हुए हैं. इस बार जो वीडियो सामने आ रहा है, उसे देखकर आप अंदर से हिल जाएंगे. दरअसल इस बार पानी में तैर रही नाव में जबरदस्त आग लग गई, जिसके बाद समुद्र से धुएं का बड़ा अंबार सा उठने लगा. पानी में इस तरह के आग लगने के वीडियो आपने बहुत कम देखे होंगे. इस तरह के हादसे काफी खतरनाक होते हैं, क्योंकि समुद्र के बीच में भागने की भी कोई जगह नहीं होती है.
बीच समुद्र में खड़ी नाव में लगी आग
वायरल हो रहा यह वीडियो काफी खतरनाक है. अभी तक आपने बड़ी-बड़ी बिल्डिंग में आग लगते हुए देखा होगा. ऐसे जगहों से थोड़ी मशक्कत करने के बाद रेस्क्यू भी कर लिया जाता है, लेकिन इस वीडियो में आग लगने के बाद जो हुआ वो देखकर आप डर जाएंगे. इस वीडियो को वहां खड़े दूसरे नाव से शूट किया गया है. इसमें नजर आ रहा है कि पानी के बीच इस नाव से तेज धुआं आ रहा होता है.
— Nerdy 🅰🅳🅳🅸🅲🆃 (@Nerdy_Addict) July 30, 2023
इसके थोड़ी देर बाद ही नाव से और तेज धुआं आने लगता है. देखते ही देखते पूरी नाव आग की तेज लपटों के साथ धू-धू कर जलने लगी. उस नाव में दो शख्स सवार होते हैं. वीडियो में नजर आ रहा है कि आग की तेज लपटों के बीच ये दोनों शख्स बाहर निकलते हैं. पहले तो उन्होंने आग पर काबू पाने की कोशिश की, लेकिन जब आग की लपटें काफी तेज हो गई तो दो शख्स अपनी जान बचाने के लिए पानी में कूद गए.
पास ही खड़ी थी दूसरी नाव
वहां खड़ी दूसरी नाव पर कुछ लोग सवार होते हैं, जो इस आग को देखकर चिल्लाते हुए सुने जा सकते हैं. इस वीडियो में नजर आ रहा है कि दोनों शख्स ने बड़ी मशक्कत से अपनी जान बचाई. बीते दिनों समुद्र हादसे का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें जहाज से एक महिला पानी में गिर गई थी. काफी मशक्कत करने के बाद उन्हें रेस्क्यू कर फिर से जहाज पर लाया गया था.
ये भी पढ़ें: इंसान को खाने दौड़ा खूंखार मगरमच्छ, जमीन पर गिराकर कुछ दूर घसीटा फिर... VIDEO देख थम जाएगी सांसें
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























