अरे छोड़ दे...आंगनबाड़ी है WWE का अखाड़ा? महिला टीचर्स में भयंकर दंगल देख यूजर्स बोले- 'दोनों को मुर्गी बना दो'
. शुरुआत में लगता है कि यह बच्चों की लड़ाई है, लेकिन धीरे-धीरे स्थिति साफ होती और पता चलता है कि यह बच्चों की नहीं, बल्कि दो अधेड़ उम्र की महिलाओं के बीच फाइट है.

Trending Video: आपने कॉलेज या स्कूलों में दो लड़कियों के बीच जबरदस्त लड़ाई के कई वीडियो देखे होंगे. लड़कियों की लड़ाई हमेंशा चोटी नोंचने से शुरू होती है और जिसने एक बार चोटी पर पकड़ मजबूत बना ली, जीत भी उसकी ही होती है. सोशल मीडिया पर ऐसा ही एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. हालांकि, यह वीडियो किसी स्कूल या कॉलेज का नहीं है, बल्कि उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले के किसी प्राथमिक विद्यालय का बताया जा रहा है.
वीडियो में यह प्राथमिक विद्यालय WWE की रिंग बना नजर आ रहा है, जहां दो महिलाएं एक दूसरे के बाल पकड़े लड़ती दिखाई दे रही हैं. शुरुआत में लगता है कि यह बच्चों की लड़ाई है, लेकिन धीरे-धीरे स्थिति साफ होती और पता चलता है कि यह बच्चों की नहीं, बल्कि दो अधेड़ उम्र की महिलाओं के बीच फाइट है.
बीच में बच्चों ने साफ कर लिया हाथ
वीडियो की शुरुआत प्राथमिक विद्यालय के गलियारे से होती है. बच्चों की भीड़ में दो लड़कियां एक-दूसरे के बाल पड़के झगड़ती दिखाई देती हैं. पहले तो लगता है कि यह स्कूल की दो बच्चियों के बीच लड़ाई है, लेकिन थोड़ी ही देर में समझ आ जाता है ये बच्चे नहीं बल्कि स्कूल की दो महिला पहलवान हैं, जो अपने दांव-पेंच दिखा रही हैं. इस दौरान कुछ बच्चे भी लड़ाई में हाथ साफ करते दिखाई देते हैं. कुछ देर बाद कुछ महिलाएं आकर दोनों की लड़ाई शांत कराती हैं.
Kalesh b/w Anganwadi assistant and teacher, In front of Students, Mathura UP
— Ghar Ke Kalesh (@gharkekalesh) March 27, 2025
pic.twitter.com/J71BsLQxRe
यूजर्स ने किए मजेदार कमेंट्स
सोशल मीडिया पर वायरल हा रहे इस वीडियो को @gharkekalesh नाम के एक्स हैंडल से पोस्ट किया गया है. वीडियो अब तक हजारों लोग देख चुके हैं तो कईयों ने इस पर कमेंट भी करे हैं. एक यूजर ने कमेंट्स करते हुए लिखा, पैरों को जबरदस्त लॉक लगाया गया है. तो वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा, ये एवेंजर्स का देसी वर्जन है. वहीं एक ने लिखा, भयंकर कलेश चल रहा है. एक अन्य यूजर ने लिखा, ये औरतों के हाथ क्यों इतने चलने लगे हैं आजकल. तो वहीं एक ने लिखा, दोनों को मुर्गी बना दो.
यह भी पढ़ें: सड़क किनारे स्कूटी पर बैठे थे बाप-बेटे, अचानक लग गई आग; वीडियो देख यूजर्स के उड़ गए होश
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















