धोती पहने किसान को मॉल में जाने से रोकने पर बेंगलुरु में मचा बवाल, वायरल हो रहा वीडियो
Viral Video: जहां एक किसान परिवार के साथ मॉल के गार्ड ने बदसलूकी की और धोती पहने किसान को मॉल में जाने से रोक दिया, इसके बाद कुछ कन्नड़ संगठन वहां आए और उन्होंने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया.

Trending Video: बेंगलुरु से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक किसान परिवार के साथ मॉल के गार्ड ने बदसलूकी की और धोती पहने किसान को मॉल में जाने से रोक दिया, इसके बाद कुछ कन्नड़ संगठन वहां आए और उन्होंने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया. इसके बाद मॉल प्रशासन ने इस पर अपनी सफाई दी और मॉल में न जाने देने के कारण से संगठनों को अवगत कराया. आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला.
परिवार के साथ फिल्म देखने आया था किसान
घटना मंगलवार शाम की है जब किसान नागराजप्पा अपने परिवार के बेंगलुरु स्थित जीटी वर्ल्ड मॉल में फिल्म देखने आए थे, लेकिन तभी वहां मौजूद गार्ड ने उन्हें धोती पहने होने के कारण मॉल में जाने से रोक दिया. तभी नागराजप्पा के बेटे ने इसका विरोध कर वीडियो बनाना शुरू कर दिया. देखते ही देखते घटना का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. इसके बाद कुछ कन्नड़ संगठन हरकत में आए और जीटी वर्ल्ड मॉल में आकर उन्होंने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया. इसके बाद कन्नड़ संगठन के लोग धोती पहन कर मॉल में घुसे और अपनी नाराजगी जाहिर की.
देखें वीडियो
#WATCH | Karnataka: A group of farmers, along with pro-Kannada organisation, protests in front of GT World Mall in Bengaluru, alleging denial of entry to a farmer who was wearing 'dhoti'. pic.twitter.com/dhf6LPOou4
— ANI (@ANI) July 17, 2024
मॉल मैनेजमेंट ने दी सफाई
मॉल प्रबंधन का कहना है कि किसान नागराजप्पा दोपहर को धोती पहन कर मॉल में आए थे, तब उन्होंने फर्स्ट फ्लोर पर जाकर अपनी धोती ऊपर कर ली, ऐसे में ग्राउंड फ्लोर पर चल रही बर्थडे पार्टी में शामिल कुछ महिलाओं को इससे दिक्कत हुई जिसकी शिकायत उन्होंने गेट पर खड़े गार्ड को दी. इसके बाद गार्ड ने नागराजप्पा को समझाकर वहां से दूर कर दिया.इसके बाद जब शाम को नागराजप्पा शाम को मॉल में आए तो गार्ड ने उन्हें दरवाजे पर रोक लिया और मॉल प्रशासन की अनुमति के बाद उन्हें वहां से अंदर आने दिया
यूजर्स ने यूं दी प्रतिक्रयाएं
वीडियो को न्यूज एजेंसी एएनआई के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे अब तक हजारों बार देखा जा चुका है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में यूजर्स वीडियो को लेकर इंटरनेट पर बंट गए हैं. एक यूजर ने लिखा...यह बहुत ही शर्मनाक और घिनोना काम है जो गार्ड ने किया है. एक और यूजर ने लिखा...धोती पहनना गलत नहीं है लेकिन महिलाओं के सामने धोती ऊपर करना गलत है. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...जब लड़कियां अपनी जांघों तक कपड़े पहनती है तब किसी को दिक्कत नहीं होती, किसान ने धोती क्या ऊपर की लोगों को आपत्ति होने लगी.
यह भी पढ़ें: पूजा खेडकर की मां का एक और वीडियो हुआ वायरल, अबकी बार पुलिस अधिकारियों से की जमकर बहस
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















