बहू को हुई बेटी तो खुशी में फूट फूटकर रोया परिवार! डॉक्टर को हाथ जोड़कर बोला थैंक्यू- वीडियो वायरल
परिवार वाले जैसे ही उस बच्ची को देखते हैं तो खुशी से फूट-फूटकर रोने लगते हैं. बेटी के पैदा होने पर पूरे परिवार के चेहरों पर जो खुशी नजर आती है वह किसी फिल्मी सीन से कम नहीं लगती.

सोशल मीडिया पर आए दिन अलग-अलग वीडियो वायरल होते रहते हैं. कभी हंसाने वाले तो कभी रुला देने वाले. लेकिन इन सबके बीच कुछ वीडियो ऐसे भी होते हैं जो सीधे दिल को छू जाते हैं और इंसानियत का असली रूप दिखा जाते हैं. ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें एक पिता लेबर रूम से बाहर आता है और अपनी गोद में नन्हीं सी परी को लेकर चलता है. परिवार वाले जैसे ही उस बच्ची को देखते हैं तो खुशी से फूट-फूटकर रोने लगते हैं. बेटी के पैदा होने पर पूरे परिवार के चेहरों पर जो खुशी नजर आती है वह किसी फिल्मी सीन से कम नहीं लगती.
बच्ची की आमद पर फूट फूटकर रोया परिवार
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि पिता अपनी नवजात बच्ची को गोद में लेकर लेबर रूम से बाहर निकलते हैं. परिवार वाले उत्सुकता से दरवाजे पर खड़े रहते हैं. जैसे ही नन्हीं सी जान को पिता की गोद में देखते हैं, सभी के चेहरे खिल उठते हैं. परिवार की आंखें भर आती हैं और खुशी से आंसू बहने लगते हैं. बच्ची के नाना-नानी और दादा-दादी उसे देखकर उसे चूमने लगते हैं. मानो लंबे इंतजार के बाद भगवान ने उन्हें सबसे बड़ा तोहफा दे दिया हो.
View this post on Instagram
डॉक्टर के हाथ पकड़ बोला थैंक्यू
वीडियो में एक और भावुक पल तब देखने को मिलता है जब बच्ची के दादा डॉक्टर के पास जाते हैं. उनके हाथ पकड़कर थैंक्यू कहते हैं. बार-बार हाथ जोड़कर शुक्रिया अदा करते हैं. उनकी आंखों में गर्व और खुशी दोनों साफ झलकते हैं. यह नजारा देखकर हर कोई भावुक हो जाता है. सोशल मीडिया यूजर्स भी इस वीडियो को देखकर आंसू रोक नहीं पा रहे हैं.
बहुत कम देखने को मिलते हैं ऐसे नजारे
बेटी के जन्म पर परिवार की यह खुशी वाकई दिल छू लेने वाली है. अक्सर देखा जाता है कि समाज में आज भी कई लोग बेटे की चाहत रखते हैं. लेकिन यह वीडियो उस सोच को करारा जवाब देता है. यहां बेटी के पैदा होने पर परिवार जिस तरह से झूम उठा, वह समाज के लिए एक बड़ा संदेश है. यह दृश्य बताता है कि बेटा हो या बेटी, असली खुशी तो उसी में है जब घर में नई जिंदगी जन्म लेती है.
यह भी पढ़ें: खड़े-खड़े चकरघिन्नी बन गई BYD की कार, जिसने देखा वीडियो उसने दांतों तले दबा लीं उंगलियां
यूजर्स ने यूं किया रिएक्ट
वीडियो को kvunfiltered_ नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...क्या नजारा है, दिल भर आया मेरा तो. एक और यूजर ने लिखा...उम्मीद है कि इस बेटी को परिवार में बहुत प्यार मिलेगा. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...सबसे खुश बच्ची के दादा लग रहे हैं.
यह भी पढ़ें: दिनदहाड़े महिला के गले पर मारा हाथ और सोने की चेन ले उड़े बाइक सवार, बीकानेर का वीडियो वायरल
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















