महाबली vs बाहुबली! बुलडोजर को हाथी ने दिखाया अपना दम, सूंड से टांग दी भारी-भरकम मशीन, देखें वीडियो
वीडियो को देखकर आपको भी गजराज की ताकत का अंदाजा बखूबी हो जाएगा. वीडियो में सिर्फ एक धक्के से हाथी ने बुलडोजर को लगभग गिरा ही दिया था, वो तो ड्राइवर का नसीब बढ़िया था कि वह वक्त रहते संभल गया.

Trending Video: हाथी को दुनिया के सबसे ताकतवर जानवरों में से एक माना जाता है. ये जानवर वैसे तो बेहद सीधा और समझदार होता है. लेकिन अगर इसे गुस्सा आ जाए तो फिर ये किसी भी ताकतवर चीज को मिनटों में नेस्तनाबूद कर सकता है. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक हाथी गुस्से में बुलडोजर पर हमला करता दिखाई दे रहा है. इस वीडियो को देखकर आपको भी गजराज की ताकत का अंदाजा बखूबी हो जाएगा. वीडियो में सिर्फ एक धक्के से हाथी ने बुलडोजर को लगभग गिरा ही दिया था, वो तो ड्राइवर का नसीब बढ़िया था कि वह वक्त रहते संभल गया.
बुलडोजर देख गजराज का चढ़ गया पारा
वायरल हो रहे वीडियो में आप देखेंगे कि कैसे एक खुले मैदान में लोग हाथी को छेड़ रहे हैं. लोग पहले तो चीख चीखकर हाथी को हमला करने के लिए उकसाते हैं, उसके बाद जब हाथी हमला कर देता है तो उसी की जान के दुश्मन बन जाते हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि खुले मैदान में अपनी मस्ती में मस्त हाथी को बुलडोजर वाला और भीड़ इस तरह से उकसाते हैं कि हाथी का पारा सातवें आसमान पर चला जाता है. जिसके बाद हाथी गुस्से में आकर इस तरह से बुलडोजर पर हमला करता है कि बुलडोजर पूरी तरह से हिलकर पल्टी खाने ही वाला होता है, तभी ड्राइवर की सूझबूझ से बड़ा हादसा टल जाता है.
View this post on Instagram
हाथी के पीछे दौड़े दर्जनों लोग
जैसे ही बुलडोजर को हाथी गुस्से में धक्का मारता है वैसे ही वहां खड़े लोग हाथी के पीछे दौड़ लगा देते हैं, जिसके बाद हाथी चीखता हुआ वहां से निकल जाता है. वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसके बाद सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.
यह भी पढ़ें: व्हाइट ड्रेस में भोजपुरी गाने पर लड़की ने किया डांस, देख के पागल हो गए इंजीनियरिंग कॉलेज के लड़के
भड़क गए यूजर्स
वीडियो को sujandutta.pc._lover_ नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा....इन लोगों को शायद अपनी जिंदगी से प्यार नहीं है. एक और यूजर ने लिखा...जानवरों को परेशान करने में लोगों को पता नहीं क्या मजा आता है. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...इतनी ताकत बुलडोजर में भी नहीं है कि हाथी को हरा पाए.
यह भी पढ़ें: स्ट्रीट डॉग के बर्थडे पर शहर में लगे बैनर, जीप पर बिठाकर केक काटने का वीडियो मचा रहा गदर
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















