Watch: घर में लगी आग में बिल्ली के जिंदा बचने पर भावुक हुआ बुजुर्ग, इमोशनल हुए यूजर्स
Trending News: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक बुजुर्ग शख्स को उसकी बिल्ली को गले लगाकर रोते देखा जा सकता है. सोशल मीडिया पर यह वीडियो सभी को इमोशनल कर रहा है.

Trending News In Hindi: सोशल मीडिया पर आए दिन पालतू जानवरों के कई वीडियो वायरल होते देखे जाते हैं. ऐसे भी कई वीडियो सामने आते हैं, जिनमें इन जानवरों के साथ इंसानों के लगाव और बेपनाह प्रेम को देखा जा सकता है. हाल ही में एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक बुजुर्ग शख्स और उसकी पालतू बिल्ली के बीच आपसी प्रेम को देख हर किसी की आंखें भर आई हैं.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में एक बुजुर्ग शख्स को उसकी पालतू बिल्ली को गले लगाकर रोते देखा जा सकता है. इस वीडियो में बुजुर्ग शख्स की आंखों में खुशी के आंसूं बहते देखे गए हैं. दरअसल सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो में बताया गया है कि उस बुजुर्ग शख्स का पूरा घर आग लगने की वजह से जल जाता है, जिसमें उसका सबकुछ जल जाता है. वहीं बिल्ली के जिंदा बचने पर वह बहुत खुश होता है, जिसके कारण उसकी आंखों से आंसूं निकल जाते हैं.
His house is totally burned down but he cries in happiness on seeing his pet cat alive💕 pic.twitter.com/Y07czxfxcv
— Susanta Nanda IFS (@susantananda3) January 14, 2022
बुजुर्ग शख्स का पूरा घर और सामान जलकर खाक होने के बाद उसके माथे पर एक भी सिकन नहीं दिखाई देती है. वहीं उसके लिए सबसे राहत की बात यह रहती है कि उसकी बिल्ली अभी भी जिंदा है और उसके साथ है. वहीं सोशल मीडिया पर इस वीडियो को देख हर कोई भावुक हो गया है, वायरल हो रहे इस इमोशनल वीडियो ने सभी की आंखों में आंसूं ला दिए हैं.
So much love for cat,my heart got filled with immense pleasure after seeing such a beautiful bonding, thanks for video sir.god bless u.👏👏👏👏👏👏👏👏👏👏👏👏👏
— Lily (@ManjulSmita) January 14, 2022
वीडियो को आईएफएस अधिकारी सुशांत नंदा ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से शेयर किया है. जिसे खबर लिखे जाने तक तेजी से 54 हजार से ज्यादा व्यूज मिल गए हैं. वहीं 5 हजार से ज्यादा यूजर्स ने इसे लाइक किया है. सोशल मीडिया पर यूजर्स को इमोशनल कर रहे इस वीडियो को 6 सौ से ज्यादा यूजर्स ने रिट्वीट करते हुए अपने रिएक्शन दिए हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा 'बिल्ली के लिए इतना प्यार, इतनी खूबसूरत बॉन्डिंग देखकर मेरा दिल बहुत खुशी से भर गया, वीडियो के लिए धन्यवाद सर. भगवान आपका भला करे.'
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























