इवांका ट्रंप के बॉडीगार्ड ने सरेआम कर दी ऐसी हरकत, वायरल हो रहा है वीडियो
Viral Video: भीड़ में से एक शख्स, जो काली टी-शर्ट पहने है, इवांका के करीब आने लगता है. इवांका के पीछे चल रहा उनका बॉडीगार्ड तुरंत हरकत में आता है और उस शख्स को जोर से पीछे धकेल देता है.

Trending Video: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की बेटी इवांका ट्रंप एक बार फिर चर्चा में हैं, लेकिन इस बार वजह कुछ अलग है. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें उनका बॉडीगार्ड एक आम राहगीर को जबरदस्ती धक्का देता नजर आ रहा है. यह वीडियो सबसे पहले टिकटॉक पर डाला गया था. इसमें देखा जा सकता है कि इवांका अपने पति जेरेड कुशनर के साथ हाथ में हाथ डाले किसी कार्यक्रम से निकलकर अपनी कार की तरफ जा रही हैं.
तभी भीड़ में से एक शख्स, जो काली टी-शर्ट पहने है, उनके करीब आने लगता है. इवांका के पीछे चल रहा उनका बॉडीगार्ड तुरंत हरकत में आता है और उस शख्स को जोर से पीछे धकेल देता है. शख्स चौंककर पीछे हटता है, लेकिन मामला यहीं नहीं रुकता. बॉडीगार्ड फिर से उसे धक्का देता है, जिससे वह जमीन पर गिर जाता है.
बॉडीगार्ड के धक्के से गिर पड़ा शख्स
इस पूरी घटना को देखकर वहां मौजूद लोग दंग रह जाते हैं. वीडियो में साफ दिखता है कि जब वह आदमी गिरा तो आसपास खड़े लोग चुप हो गए और माहौल कुछ पल के लिए गंभीर हो गया. इवांका और उनके पति को कार में बैठाने से पहले कुछ सेकंड तक उन्हें रुकना पड़ा. वहीं, बॉडीगार्ड उस शख्स को चेतावनी देता है और उंगली उठाकर कुछ कहता भी नजर आता है. यह वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई है. कुछ लोग सुरक्षा को सही ठहरा रहे हैं, तो कुछ इसे जरूरत से ज्यादा ताकत के इस्तेमाल का मामला बता रहे हैं.
Ivanka Trump’s bodyguard shoves man strolling near the President’s daughter.
— Oli London (@OliLondonTV) May 5, 2025
In the video, which has gone viral on TikTok, the bodyguard can be seen pushing the man out of the way, before the man appeared to call him out for pushing him.
pic.twitter.com/zzOqMjiFrl
यह भी पढ़ें: चाइनीज माल पर भरोसा मत करना... चीन का फाइटर जेट भारत ने मार गिराया तो हाई हुआ यूजर्स को जोश
आपस में बंटी यूजर्स की राय
इस वायरल वीडियो को लेकर सोशल मीडिया पर लोगों की राय बंटी हुई है. कुछ लोगों ने इवांका की सुरक्षा को लेकर बॉडीगार्ड की फुर्ती और सतर्कता की तारीफ की है, तो कुछ ने इसे जरूरत से ज्यादा ताकत दिखाने वाला कदम बताया. एक यूजर ने लिखा, "क्या लोग अंधे हैं? वो बुजुर्ग शख्स तो बस आगे बढ़ रहे थे. असल में पहले टकराव बॉडीगार्ड से हुआ था.” यानी उनका मानना है कि आदमी की कोई बुरी मंशा नहीं थी.
वहीं एक और यूजर ने बॉडीगार्ड का बचाव करते हुए लिखा, "वो अपना काम कर रहा था और उसने ठीक किया. बॉडीगार्ड खतरे के बढ़ने का इंतजार नहीं करते.” उनका कहना है कि सुरक्षा कर्मियों को तुरंत फैसला लेना पड़ता है, इसलिए ये जरूरी था.
यह भी पढ़ें: पाकिस्तान में रात 2 बजे निकला सूरज, मीमर्स ने सोशल मीडिया पर यूं लिए मजे, वायरल हो रहे मजेदार मीम
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















