Video: अपने दोस्त को मिस कर रहा था कुत्ता...मालिक ने लगा दी वीडियो कॉल, फिर जो नजारा था वो देखने लायक है
Viral Dog Video: वायरल हो रहे इस दिलचस्प वीडियो में आप देखेंगे कि कैसे दो बिछड़े हुए कुत्ते वीडियो कॉल में एक दूसरे को देखकर हैरान रह जाते हैं, देखने लायक हैं इन दोनों के रिएक्शन...

Trending Dogs On Video Call: आज के जमाने में टेक्नोलॉजी हमारे जीवन का अहम हिस्सा बन गई है और ये रिश्तों को मजबूत बनाने में भी मददगार साबित हो रही है. इंटरनेट की मदद से वीडियो कॉल के जरिए दुनिया के कोने-कोने में मौजूद अपने सगे-संबंधियों से आसानी से जुड़ा जा सकता है. आप भी अक्सर वीडियो कॉल पर अपने दोस्तों और रिश्तेदारों से बात करते होंगे, जिससे दूरियां का एहसास काफी कम हो जाता है, लेकिन क्या कभी आपने दो कुत्तों को वीडियो कॉल पर बात करते हुए देखा है...? अगर नहीं तो ये वीडियो आपके लिए है.
वायरल हो रहे इस क्यूट वीडियो (Viral Video) में आप देखेंगे कि कैसे वीडियो कॉल के दौरान बहुत दिनों बाद एक दूसरे को देख रहे दो प्यारे कुत्ते हैरान रह जाते हैं और इस वीडियो में आप उनके रिएक्शन देखकर हैरान रह जाएंगे. इस रोचक वीडियो में दिख रहे दो बिछड़े हुए डॉगी दोस्तों का एक दूसरे से वीडियो कॉल में मिलने का ये नजारा किसी का भी दिल पिघला देगा. ये वीडियो ऐसा है जिसे डॉग लवर्स सबसे अधिक पसंद कर रहे हैं. अगर आपको भी जानवरों से प्यार है तो आप इनकी फीलिंग देखकर भावुक भी हो सकते हैं.
वीडियो देखिए:
View this post on Instagram
वीडियो पर आए ये रिएक्शन
इंस्टाग्राम रील वीडियो (Viral Reel) को कैप्शन में दिया गया है कि, " जब आप वास्तव में अपनी बेस्टी को याद करते हैं," दो डॉग्स का वीडियो कॉल पर एक-दूसरे से मिलने का ये वीडियो देखकर आपका दिन बन जाएगा. इस रील को अब तक बीस हजार से अधिक बार देखा जा चुका है और ये संख्या हर दिन केवल बढ़ रही है. सोशल यूजर्स ने डॉग्स की प्रतिक्रिया को बहुत पसंद किया है और कॉमेंट बॉक्स पर अपने रिएक्शन भी दिए हैं. एक यूजर ने लिखा है कि, "उन्हें अभी फिर से मिला दें! 😕" एक दूसरे यूजर ने लिखा, "ये बहुत ही इमोशनल वीडियो है, मुझे रोना आ जायेगा."
ये भी पढ़ें: उफनती नदी में बाइक लेकर उतर गया शख्स, फिर मोटरबोट की तरह पानी में दौड़ाई पल्सर
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















