बसंती कुत्तों के आगे मत नाचना वीरू भाई सही थे....वायरल वीडियो देख ऐसा क्यों कहने लगे यूजर्स
उसका ‘हवाई रोल’ कुछ इस तरह जमीन पर टकराता है कि वहां बैठे दो कुत्तों की दुनिया ही हिल जाती है. फिर जो होता है, वो देखकर आप कहेंगे कि "भाई, स्टंट करने से पहले जानवरों की भावनाएं चेक कर लेता."

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो की दुनिया में रोज कुछ न कुछ नया देखने को मिलता है. कभी किसी का टैलेंट हैरान कर देता है, तो कभी किसी की बेवकूफी हंसा-हंसा कर लोटपोट कर देती है. लेकिन इस बार का वीडियो अलग ही लेवल का है. इसमें ना सिर्फ स्टंट है, ना सिर्फ तालाब है, बल्कि दो आवारा कुत्तों की ‘भावनात्मक प्रतिक्रिया’ भी है, जो किसी भी ट्रेंडिंग मीम को पीछे छोड़ सकती है. एक लड़का तालाब किनारे बने फ्रंट पर जबरदस्त स्टंट करने की कोशिश करता है, लेकिन उसका ‘हवाई रोल’ कुछ इस तरह जमीन पर टकराता है कि वहां बैठे दो कुत्तों की दुनिया ही हिल जाती है. फिर जो होता है, वो देखकर आप कहेंगे कि "भाई, स्टंट करने से पहले जानवरों की भावनाएं चेक कर लेता."
तालाब किनारे स्टंट कर रहा था शख्स
वीडियो में देखा जा सकता है कि एक लड़का तालाब किनारे मौजूद फ्रंट पर खड़ा होता है. उसके चेहरे पर कॉन्फिडेंस झलक रहा है, जैसे अगले ही पल वो बॉलीवुड की किसी एक्शन फिल्म का सीन शूट करने जा रहा हो. फिर वो तेजी से दौड़ता है और हवा में उछलकर रोल करने की कोशिश करता है. शुरुआत में सब कुछ ठीक चलता है, लेकिन जैसे ही वो जमीन पर लैंड करता है, वहां पहले से मौजूद दो आवारा कुत्ते उसकी ‘एंट्री’ से नाराज हो जाते हैं.
देखो इसकी क्या हालत हो गई
— Bhanu Nand (@BhanuNand) July 12, 2025
इसीलिए कहते हैं जानवरों के सामने ज्यादा हवाबाजी और कलाकारी नहीं दिखानी चाहिए pic.twitter.com/bSSQ1dA5Ri
पीछे पड़ गए कुत्ते
कुत्ते उस समय शांति से तालाब की ओर देख रहे थे, शायद किसी आध्यात्मिक मोड में थे या फिर बस अपना कुत्ता-सा सुकून जी रहे थे. लेकिन जैसे ही ये 'फ्लाइंग ह्यूमन' उनके बीच लैंड करता है, दोनों कुत्ते अचानक एक्टिव हो जाते हैं. पहले तो वो हैरानी से उसे देखते हैं, फिर अगले ही पल गुस्से में भौंकते हुए उस पर दौड़ पड़ते हैं. लड़का ये देख कर घबरा जाता है और भागने लगता है और वहीं वीडियो कट हो जाता है. लेकिन सोशल मीडिया पर देखने वाले हंसते-हंसते वहीं नहीं रुकते. वो प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं जो वीडियो के साथ साथ वायरल हो रही हैं.
यह भी पढ़ें: रशियन बहू घर ले आया बिहार का लड़का, देखने वालों का भी लग गया तांता
यूजर्स लेने लगे मजे
वीडियो को @BhanuNand नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...शायद बसंती ने सही कहा था, कुत्तों के सामने मत नाचना. एक और यूजर ने लिखा...भाई अब कभी कुत्तों के सामने नहीं नाचेगा. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...काटा नहीं गनीमत है, वरना पता लगता आज.
यह भी पढ़ें: मां से अलग होने के बाद इंसानों से मदद मांगने लगा हाथी का बच्चा, वीडियो वायरल
Source: IOCL























