Watch: टीवी पर पसंदीदा खाना देख स्क्रीन ही चाटने लगा डॉगी, हैरान कर देगा वीडियो
Viral News: टेलीविजन पर मनपसंद खाना देख मुंह आए पानी के आगे मजबूर होने के बाद एक डॉगी को टीवी की स्क्रीन चाटते देखा जा रहा है.

Trending News: भूख लगने या फिर मनपसंद खाना दिखने पर हर किसी के मन में लालच जाग जाता है और मुंह में पानी का सैलाब उमड़ ही पड़ता है. ऐसा ही इस बार एक कुत्ते (Dog) के साथ देखने को मिला, जब टेलीविजन (Television) पर दिखाई जा रही मनपसंद डिश को देख कुत्ता खुद को रोक नहीं पाया और खाने के लिए टीवी (TV) की स्क्रीन को ही चाटने लगा.
इन दिनों सोशल मीडिया पर जंगली जानवरों समेत पालतू जानवरों के फनी वीडियो और उनकी हरकतों के किस्से देख हर किसी के चेहरे खिले नजर आ रहे हैं. अब वायरल हो रहे वीडियो में एक भूखे या फिर लालची कुत्ते को देखा जा रहा है, जो टीवी पर चल रहे शो के दौरान अपना फेवरेट फूड दिखने पर उस पर टूट पड़ता है.
This is Damn delicious!😋😋😋 pic.twitter.com/qCipKbKiCs
— Sharing travel (@MyChinaTrip) June 19, 2022
टेलीविजन चाटने लगा डॉगी
फिलहाल वीडियो चीन का बताया जा रहा है. वीडियो में चायनीज शख्स के बोलने की भी आवाज सुनाई दे रही है. इसी बीच दो कुत्ते टीवी के पास खड़े नजर आते हैं. जिसमें से एक डॉगी टेलीविजन पर अपने पसंदीदा खाने को देख खुद को नहीं रोक पाता और टीवी को ही चाटने लगता है.
वायरल हुआ वीडियो
सोशल मीडिया (Social Media) पर सामने आने के बाद यह वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है. जिसे खबर लिखे जाने तक तकरीबन 10 मिलियन व्यूज मिल गए हैं. वहीं 65 हजार से ज्यादा यूजर्स को कुत्ते(Dog) की यह हरकत काफी पसंद आई है. जिस पर यूजर्स लगातार अपने फनी रिएक्शन देते नजर आ रहे हैं.
इसे भी पढ़ेंः
World Record: दुनिया की सबसे बड़ी मछली स्टिंगरे का वजन जानकर होश फाख्ता हो जाएंगे
Watch: हिरण के बच्चे को बचाया डूबने से, बीवी ने कहा "Hero of the Day"
Source: IOCL






















