तुर्की में 'दिल' से खेलता नजर आया एक कुत्ता, Video देखकर समझ जाओगे
Viral Video: ऑनलाइन एक बहुत प्यारा वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें तुर्की की सड़कों पर एक कुत्ते को "दिल" के साथ खेलते हुए देखा गया है जिसने यूजर्स का दिल चुरा लिया है. नहीं समझ पाए तो आगे वीडियो देखिए.

Trending Dog Video: कुत्ते के वीडियो बाकी जानवरों की तुलना में तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल होते हैं क्योंकि ये इंसानों के सबसे करीब माने जाते हैं और कुत्ते खुद इंसानों से बहुत ज्यादा लगाव रखते हैं. कुत्ते का एक वीडियो सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है जिसमें उसे तुर्की (Turkey) की सड़कों पर एक गुब्बारे के साथ खेलते देखा गया है.
ट्विटर पर साझा किया गया ये वीडियो तुर्की का है जिसमें एक कुत्ते को सड़क पर एक दिल के आकार वाले लाल गुब्बारे से खेलते देखा जा सकता है. ये कुत्ता अपने सिर से इस गुब्बारे को बार-बार ऊपर की तरफ मार रहा होता है और ये एक भी चांस गुबारे को हिट करने का मिस नहीं करता है. कुत्ते का ये अंदाज यूजर्स को लुभा रहा है.
वीडियो देखें:
Dünyanın en iyi videosunu izledim az önce pic.twitter.com/NesKoTKgfL
— nehir (@rivierepx) August 1, 2022
कुत्ता खेलने में है मस्त
वायरल वीडियो में आपने देखा कि एक कुत्ता अकेले सड़कों पर गुब्बारे से खेल रहा है. इसे अपने सिर से गुब्बारे को कूदकर मारते देखा जा सकता है. जब गुब्बारा वापस जमीन पर आने लगता है तो कुत्ता कूद कर वापस इसको ऊपर की ओर धकेल देता है. यहां तक कि आखिर में गुब्बारा पास में बैठे एक आदमी की ओर गिरता दिखाई देता है, कुत्ता फिर से गुब्बारे की तरफ लपकता, उससे पहले वो आदमी वहां से हट जाता है. कुत्ता बस अपनी ही धुन में गुब्बारे से खेलने में मस्त रहता है.
वीडियो हुआ वायरल
वीडियो को ट्विटर पर शेयर किए जाने के बाद से अब तक 2.5 मिलियन से अधिक बार देखा जा चुका है और क्यूट कुत्ते के इस वीडियो (Dog Video) को लगभग 60 हजार लाइक्स भी मिल चुके हैं. नेटीजेंस को वीडियो इतना पसंद आ रहा है कि उन्होंने कमेंट बॉक्स को दिल वाले इमोजी से भर दिया है.
ये भी पढ़ें:
Funny Video: कुत्ते ने मारी घोड़े की पीठ पर छलांग, यूजर्स को याद आई मजनू भाई की पेंटिंग!
Viral Video: बच्ची और घोड़े की दोस्ती ने जीता यूजर्स का दिल, वायरल हुआ वीडियो
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























