Viral Video: कुत्ते और बंदर ने दुकान से चिप्स का पैकेट चुराने के लिए किया कुछ ऐसा, वायरल हो रहा वीडियो
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देखने को मिलेगा कि एक बंदर एक दुकान से चिप्स का पैकेट चुराने की कोशिश करता है. हालांकि इस दौरान एक कुत्ता भी उसकी मदद करता है.

सोशल मीडिया पर कई बार ऐसे वीडियो भी सामने आते हैं जो लोगों का काफी मनोरंजन करते हैं. इनमें कुछ वीडियो काफी मजेदार और फनी भी होते हैं तो कुछ वीडियो हमारी कल्पना से परे होते हैं. अब एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है. इस वीडियो में एक कुत्ते और बंदर की दोस्ती देखी जा सकती है.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देखने को मिलेगा कि एक बंदर एक दुकान से चिप्स का पैकेट चुराने की कोशिश करता है. हालांकि इस दौरान एक कुत्ता भी उसकी मदद करता है. दरअसल, बंदर कुत्ते पर चढ़कर एक दुकान से चिप्स का पैकेट चुराने की कोशिश करता है.
देखें वीडियो---
The 🐒 trying to pick up a packet of chips with the help of 🐕 is the cutest thing you will watch today ❣️❣️. #goodmorning #dog #dogs #monkey #monkeys #animal #AnimalLovers #cute #lovable #adorable #friendship #bond #team pic.twitter.com/bkMAEU13NC
— Tarana Hussain (@hussain_tarana) May 8, 2022
वहीं बंदर एक बार चिप्स के पैकेट को मुंह से भी पकड़ लेता है लेकिन बंदर चिप्स के पैकेट को फाड़ नहीं पाता है. बंदर के जरिए चिप्स के पैकेट को मुंह से पकड़ लिया जाता है लेकिन बंदर कुत्ते के ऊपर से अपना बैलेंस खो बैठता है और कुत्ते की पीठ से गिर जाता है.
कुत्ते की पीठ से गिरने के बाद बंदर वापस कुत्ते की पीठ पर आ जाता है और उसे पकड़कर लेट जाता है. सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो को हजारों लोग देख चुके हैं. वहीं लोगों को ये वीडियो काफी फनी नजर आ रहा है. लोग लगातार इस वीडियो पर काफी मजेदार कमेंट कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें:
Viral Video: डैम पर चढ़ रहा था शख्स, अचानक से फिसलकर गिरा नीचे, केस भी हुआ दर्ज
Viral Video: नाव में लगी आग, सात लोगों की मौत, हादसे का वीडियो वायरल
Source: IOCL





















