Viral: गार्डन में मस्ती करते कंगारू और कुत्ते का वीडियो हुआ वायरल, आपने देखा क्या?
Dog Viral Video: सोशल मीडिया पर एक कुत्ते और कंगारू का वीडियो तेजी से देखा जा रहा है. इस वीडियो में आप दोनों को आपस में मस्ती करते देख सकते हैं. नेटिजन्स को वीडियो खूब पसंद आ रहा है.

Dog And Kangaroo Video: इंसानों की तरह जानवरों में भी गहरी दोस्ती (Friendship) हो सकती है. जैसे हम इंसान अपने दोस्तों के साथ खेलते-कूदते हैं और मस्ती करते हैं, ठीक उसी तरह जानवर भी आपस में खूब मस्ती करते हैं. इसी मस्ती और प्यारी दोस्ती को दिखाता एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
सोशल मीडिया (Social Media) के माध्यम से सामने आए इस वीडियो में आप एक कुत्ते (Dog) और कंगारू (Kangaroo) को देख सकते हैं. वैसे तो कुत्ते और कंगारू का आपस में कोई लेना-देना नहीं होता, लेकिन दोस्ती किसी मतलब के लिए तो की नहीं जाती. इंसानों की तरह इन जानवरों में भी भावनाएं होती हैं और ये भी दोस्ती जैसे खूबसूरत रिश्तो को समझते हैं.
View this post on Instagram
वायरल वीडियो (Viral Video) में आप एक कुत्ते और कंगारू को किसी गार्डन में खेलते हुए देख सकते हैं. वीडियो को देखकर ऐसा लगता है जैसे दोनों ही पालतू हैं. वीडियो किसी घर के गार्डन का लगता है. वीडियो में आप कंगारू को कुत्ते के आगे भागते हुए देख सकते हैं. कुत्ता भी कंगारू के साथ पूरी मस्ती कर रहा है.
कुत्ते और कंगारू की दोस्ती
वीडियो में आप कुत्ते और कंगारू, दोनों को ही मस्ती करते हुए देख सकते हैं. दोनों को देखकर ऐसा लगता है जैसे ये दोनों गहरे दोस्त हैं और अपना टाइम इसी तरह आपस में खेलकर निकालते हैं. इंटरनेट की जनता को यह वीडियो खूब पसंद आ रहा है.
नेटिजन्स को पसंद आया वीडियो
इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम (Isntagram Viral Video) पर australian.animals नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. वीडियो को बीते महीने शेयर किया गया था और अभी तक लाखों लोग इसे देख चुके हैं. वीडियो के कैप्शन पर लिखा है- 'नया दोस्त.' ढाई लाख से अधिक इंस्टा यूजर्स वीडियो को लाइक भी कर चुके हैं.
ये भी पढ़ें- Watch: कोल्ड ड्रिंक की बोतल से बना दिया देसी हुक्का, गुड़-गुड़ करते बुजुर्ग हुए वायरल
ये भी पढ़ें- Stunt Video: आंखों पर काला चश्मा और बाइक से गजब का स्टंट, इसका स्वैग तो देखो
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























