Video: पाकिस्तान से आया हैरान करने वाला वीडियो, पंजाबी गानों पर भागंड़ा करते दिखे डायनासोर
Dinosaur Viral Video: स्टेज पर कुछ डायनासोर खड़े हुए दिख रहे हैं. जैसे ही पंजाबी गाना चलता है. डायनासोर भांगड़ा करने लगते हैं. जिसे देखकर लोग काफी हैरान हो जाते हैं.

Dinosaur Viral Video: पाकिस्तान की माली हालत इन दिनों अच्छी नहीं है. हाल ही में पाकिस्तान में चुनाव हुए हैं. लेकिन अब तक पाकिस्तान में नई सरकार का गठन नहीं हो पाया है. पाकिस्तान पैसे इकट्ठे करने के लिए क्या कुछ नहीं करता. आए दिन इससे जुड़े मामले सोशल मीडिया पर आते रहते हैं. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया वायरल हो रहा है. जिसमें पाकिस्तान में पैसों के लिए डायनासोर को नचवा दिया है. आप यह पढ़ कर काफी हैरान जरूर हो गए होंगे. वीडियो देखेंगे तो और हैरान रह जाएंगे.
पंजाबी गानों पर नाचे डायनासोर
वायरल हो रहा यह वीडियो पाकिस्तान में बने किसी एनिमल पार्क का नजर आ रहा है. लोगों की काफी भीड़ दिखाई दे रही है. स्टेज पर कुछ डायनासोर खड़े हुए दिख रहे हैं. जैसे ही पंजाबी गाना चलता है. डायनासोर भांगड़ा करने लगते हैं. जिसे देखकर लोग काफी हैरान हो जाते हैं. दरअसल पाकिस्तान में असली डायनासोर नहीं नाच रहे थे. बल्कि डायनासोर की कॉस्ट्यूम पहनकर पार्क के कर्मचारी नाच रहे थे. लेकिन दूर से देखने पर ऐसा लग रहा था जैसे कि असल में डायनासोर भांगड़ा कर रहे हो. पाकिस्तान में पैसे जुटाने के लिए ऐसे अनोखे इवेंट होते रहते हैं. डायनासोर के भांगड़े की यह वीडियो काफी वायरल हो रही है.
View this post on Instagram
लोग खूब कमेंट कर रहे हैं
इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को @imjustbesti नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. जिसे अब तक 90 हजार के करीब लोग लाइक कर चुके हैं. वायरल हो रहे इस वीडियो पर लोगों को भी खूब कमेंट आ रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है 'मैं तो डिजनी वर्ल्ड की जगह किसी भी दिन यहीं जाना पसंद करूंगा.' एक और यूजर ने कमेंट किया है 'पंजाबियों के सेटल होने के बाद जुरासिक पार्क ऐसा लगेगा.' एक और यूजर ने लिखा है 'काफी रेयर है डायनासोर के सर्वाइवल की आखिरी वीडियो पंजाब की.. इसके बाद डायनासोर गायब हो गए थे.'
यह भी पढ़ें: Video: -25 डिग्री में लगा मंडप, ठंड से कांपते हुए लिए सात फेरे, पहले नहीं देखा होगा शादी का ऐसा वीडियो
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















