Video: कार का डिजाइन देख चकरा जाएगा दिमाग, यूजर्स बोले बनाने वाले को तोपों की सलामी
Viral Video: इन दिनों सड़क पर चल रही एक अजीबोगरीब कार सभी का ध्यान अपनी ओर खींचती नजर आई है. जिसे देख हर कोई दंग रह गया है. वीडियो में दिख रही कार के टायर ऊपर की ओर नजर आ रहे हैं.

Viral Video: दुनियाभर में वर्तमान समय में करोंड़ों की संख्या में कारों को सड़क पर तेजी से दौड़ते देखा जाता है. इस्तेमाल और कीमत के अनुसार कारें अलग तरह की भी होती हैं. वहीं कुछ महंगी कारें अपने डिजाइन से लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचते देखी जाती हैं. फिलहाल इन दिनों एक कार अपने अजीबोगरीब लुक के कारण सभी को हैरत में डाल रही है.
दरअसल दुनियाभर में कुछ ऐसे लोग पाए जाते हैं. जिन्हें सभी से अलग दिखने का शौक होता है. जो अपने इस शौक को पूरा करने के लिए अजीबोगरीब चीजें करते देखे जाते हैं. हाल ही में एक ऐसा ही शख्स अपनी कार के साथ सड़क पर नजर आया है. जिसे देख हर कोई हैरत में पड़ गया है. वहीं सोशल मीडिया यूजर्स के दिमाग की दही हो गई है.
This SpongeBob ass car pic.twitter.com/sryrx5dmUr
— Lance🇱🇨 (@BornAKang) December 26, 2022
सड़क पर दिखी हैरतअंगेज कार
आमतौर पर सड़क पर चलने वाली सभी कारों में पहिए नीचे की ओर होते हैं. जो सड़क पर चलने में मदद करते हैं. वहीं वायरल हो रही एक वीडियो में ऐसा कुछ भी नजर नहीं आ रही है. कार का अजीबोगरीब डिजाइन हर किसी को उसे मुड़-मुड़ कर देखने पर मजबूर कर रहा है. वीडियो में कार सड़क पर उल्टी चलती नजर आ रही है. जिसका मुख्य कारण कार के पहियों का ऊपर की ओर नजर आना है.
अजीबोगरीब डिजाइन ने खींचा सभी का ध्यान
जी हां, वीडियो में दिख रही कार के पहिए जमीन की ओर नहीं बल्कि आसमान की ओर नजर आ रहे हैं. ब्लू और वाइट कलर के शेड वाली इस कार को देख कर लग रहा है कि जैसे कोई उसे उल्टा चला रहा है. फिलहाल यह कार का डिजाइन है. जिसे @BornAKang नाम के ट्विटर अकाउंट से शेयर किया गया है. वीडियो को ध्यान से देखने पर कार के नीचे छूपे हुए पहिए नजर आ रहे हैं. जिन पर कार चल रही है.
यूजर्स ने दिए रिएक्शन
वहीं वीडियो को देख यूजर्स लगातार फनी कमेंट करते देखे जा रहे हैं. कुछ का कहना है कि वीडियो देख उन्हें कुछ समझ ही नहीं आया. वहीं एक अन्य यूजर का कहना है कि इस कार को बनाने वाले को 26 तोपों की सलामी देनी चाहिए.
यह भी पढ़ेंः Video: जुगाड़ से शख्स ने सोलर पैनल से जोड़ दिया म्युजिक सिस्टम,
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















