दिल्ली ही नहीं, जापान मेट्रो में भी ठूंस-ठूंसकर भरे लोग, भीड़ कंट्रोल करने में कर्मचारियों के छूटे पसीने, देखें VIDEO
Viral Video: वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि दिल्ली मेट्रो की तरह जापान मेट्रो में भी भारी भीड़ देखने को मिली है. मेट्रो में प्रवेश करने के लिए लोग काफी स्ट्रगल कर रहे हैं.

Japan Metro Viral Video: दिल्ली मेट्रो में ऑफिस टाइमिंग में सफर करना एक मुश्किल टास्क होता है. लोगों को ऑफिस से घर या घर से ऑफिस पहुंचने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ती है. इस टाइमिंग में मेट्रो से सफर करना रियल स्ट्रगल माना जाता है. लेकिन ये हाल सिर्फ दिल्ली का ही नहीं है. जापान में भी कुछ इसी तरह का नजारा देखने को मिला है. सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में जापान मेट्रो को दिखाया गया है, जहां इतने लोग सवार हो गए कि मेट्रो कर्मियों को मेट्रो चलाने के लिए भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. लोग इस हालत को देखकर अपनी हंसी कंट्रोल नहीं कर पा रहे हैं.
वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि दिल्ली मेट्रो की तरह जापान मेट्रो में भी भारी भीड़ देखने को मिली है. मेट्रो में प्रवेश करने के लिए लोग काफी स्ट्रगल कर रहे हैं. वहीं, कर्मचारी भी खासे परेशान लग रहे हैं. वह लोगों को जगह बनाने की अपील कर रहे हैं ताकि वह मेट्रो को आगे ले जा सके. सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल हो रहे इस वीडियो को अब तक 2 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं. वहीं, इस वीडियो को लोग जमकर शेयर भी कर रहे हैं. वीडियो पर लोगों का रिएक्शन आना लगातार जारी है.
View this post on Instagram
लोगों ने दिया ऐसा रिएक्शन
वायरल हो रहे इस वीडियो पर लोगों का रिएक्शन आना लगातार जारी है. एक यूजर ने लिखा, 'दिल्ली और जापान में ज्यादा फर्क नहीं है.' एक और यूजर ने लिखा, 'उम्मीद करता हूं कि यहां कोई चोर ना हो.'
ये भी पढ़ें-
बेटे को पीठ पर बैठाया, खुद बैसाखी के सहारे भीख मांगते नजर आई महिला, VIDEO देख पसीज जाएगा दिल
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















