दिल्ली पुलिस का जवान सुरीली आवाज में गा रहा था अरिजीत सिंह का गाना, आप भी सुनकर फैन हो जाएंगे
Viral Video: इस वायरल वीडियो में आप एक दिल्ली के पुलिसकर्मी को अंडर पार्किंग एरिया में मर्डर टू फिल्म का गाना "दिल संभाल जा जरा" गाते देखेंगे, जिसे लोग बहुत पसंद कर रहे हैं.

Trending Policeman Singing Video: सोशल मीडिया ने सबको अपना टैलेंट दिखाने के लिए एक मंच प्रदान किया है. ऐसे कई वीडियो आपने डांस, सिंगिंग या किसी हुनर और कारीगरी के देखे होंगे जिसे देख आपके मुंह से भी तारीफ निकल पड़ी होगी. आज जो वीडियो आपके लिए लेकर आए हैं उसमें आप दिल्ली पुलिस के जवान को पार्किंग जोन में अपनी सुरीली आवाज का जादू बिखेरते हुए देख हैरान रह जाएंगे.
दिल्ली पुलिसकर्मी का ये सिंगिंग वीडियो (Delhi Police Singing Video) इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब देखा और पसंद किया जा रहा है. वीडियो में आप इस दिल्ली कॉप को 'दिल संभल जा जरा' गाना गाते हुए सुन सकते हैं. इस वीडियो ने लोगों का ध्यान अपनी ओर तेज़ी से खींचा है. आप भी इनकी सुरीली आवाज और सिंगिंग स्टाइल के फैन हो जाएंगे. वीडियो में आप इन्हें अंडरग्राउंड पार्किंग स्थल में पुलिस की वर्दी पहने हुए गाना गाते सुन सकते हैं.
ये रहा वीडियो:
View this post on Instagram
वायरल है ये सिंगिंग वीडियो
वीडियो देखकर आप भी ये बात समझ गए होंगे कि चाहे आप किसी भी प्रोफेशन में क्यों न हों, लेकिन आपका शौक और टैलेंट हमेशा जिन्दा रहते है अगर आप जिंदा रखना चाहें तो... दिल्ली पुलिस का ये जवान अपनी पुलिस की वर्दी में जबरदस्त अंदाज से गाना गाकर लोगों के दिलों को जीत रहा है. इस दिलचस्प वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर musicalchamber नाम की आईडी से शेयर किया गया है, जिसे लोग खूब पसंद कर रहे हैं. पिछले महीने 12 मार्च को इस वीडियो को शेयर किया गया था तब से अब तक इस 2 लाख से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं.
ये भी पढ़ें: 50 रुपये वाला सफर सिर्फ 10 रुपये में...! लड़के ने बताई दिल्ली मेट्रो में पैसे बचाने की अनोखी ट्रिक
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















