Video: हाई स्पीड और रॉन्ग साइड से ओवरटेक, सवारी भरे ऑटो को कार ने मारी टक्कर, वीडियो वायरल
Viral Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक कार ड्राइवर की लापरवाही की वजह से एक ऑटो बुरी तरह सड़क पर पलट जाता है. ये पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी में कैद हो गई.

Viral Accident News: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक कार ड्राइवर की लापरवाही के कारण सड़क पर एक गंभीर दुर्घटना होती दिखाई दे रही है. वीडियो में देखा गया है कि एक कार ओवरटेकिंग के दौरान भारी वाहन के सामने आ जाती है, जिससे एक ऑटो रिक्शा और अन्य वाहनों को नुकसान पहुंचता है. हादसा बेहद ही खतरनाक था, जिसे देखकर आप भी चौंक जाएंगे.
ऑटो रिक्शा और अन्य वाहनों से टकराव हुआ
हालांकि, ये वीडियो कहां का है इसकी कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है. वीडियो में सड़क पर एक कार दिखाई देती है, जो बाएं ओर से ओवरटेकिंग की कोशिश करती है. इस दौरान एक बस सामने से आ रही है. कार ड्राइवर की लापरवाही के कारण कार बस के सामने आ जाती है, जिससे एक ऑटो रिक्शा और अन्य वाहनों से टकराव होता है. वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे कार की यह गलती अन्य वाहनों और राहगीरों के लिए खतरनाक स्थिति पैदा कर देती है.
What impatience looks like 👇
— DriveSmart🛡️ (@DriveSmart_IN) August 27, 2025
We discussed this many times.
💡 Change lanes infront of heavy vehicles only when we see the headlights in our mirrors
💡 Don't use road shoulder for overtaking
💡 Avoid overtaking from left on undivided/narrow roads pic.twitter.com/tOHLJbExnc
पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी में रिकॉर्ड हो गई
वीडियो में यह भी देखा गया है कि ऑटो कितनी बुरी तरह से पलट जाता है और बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो जाता है. हादसे के होते ही वहां पर मौजूद लोग भागकर ऑटो के पास जाते हैं. ये पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी में रिकॉर्ड हो गई और अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसपर लोग कार की लापरवाही बता रहे हैं. अभी तक यह पता नहीं चला है कि हादसे में कौन घायल हुआ है या सब सुरक्षित है, इसकी कोई जानकारी अभी सामने नहीं आई है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























