Watch: ट्रेन से खतरनाक टक्कर के बाद भी सही सलामत बचा JCB ड्राइवर, रोंगटे खड़े कर देगा वीडियो
Trending Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें एक ट्रेन की JCB के साथ जोरदार टक्कर होते देखी जा रही है.

Trending Video In Hindi: दुनियाभर में सबसे ज्यादा खतरनाक हादसे ट्रेन की टक्कर के बाद होते देखे गए हैं. जिसमें किसी के भी बचने की संभावना बिल्कुल ना के बराबर होती है. चलती हुई ट्रेन की हल्की सी टक्कर भी किसी इंसान को जान लेने के लिए काफी होती है. वहीं सोशल मीडिया पर ऐसे कई वीडियो देखे गए हैं. जिसमें ट्रेन से टक्कर के बाद बड़े-बड़े वाहनों के चीथड़े उड़ते देखे जा सकता हैं.
फिलहाल इसी बीच एक चमत्कारी वीडियो सामने आया है, जिसे देख हर कोई हैरान हो गया है. वीडियो में एक JCB को ट्रेन की पटरी की ओर जाते देखा जा सकता है. जिसमें सामने से ट्रेन आ रही होती है और JCB ड्राइवर उस पर ध्यान नहीं देता है. इसके बाद वह अचानक से ही ट्रेन की पटरियों पर आ जाता है और सामने से आ रही रेलगाड़ी की टक्कर उससे हो जाती है.
View this post on Instagram
टक्कर इतनी तेज होती है की JCB को हवा में एक चक्कर लगाकर पलटते देखा जा सकता है. वीडियो में हैरान करने वाली बात यह है कि ट्रेन की टक्कर के बाद JCB के साथ ही उसका ड्राइवर सही सलामत रहता है. और टक्कर के बाद वह अपनी JCB को चलाते देखा जा रहा है. फिलहाल वीडियो देख हर कोई दंग रह गया है. ट्रेन की टक्कर काफी भयंकर होने के बाद भी चमत्कारी रूप से JCB सही सलामत रहती है.
फिलहाल वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, वहीं खबर लिखे जाने तक वीडियो को 6.5 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल गए हैं. इसके साथ ही 1 लाख 58 हजार से ज्यादा लाइक मिले हैं और हजारों की संख्या में यूजर्स कमेंट कर अपने रिएक्शन दे रहे हैं. वीडियो काफी डरावना होने के साथ ही रोमांचक भी है. जिसके कारण यह लोगों के बीच आश्चर्य का विषय बन गया है.
इसे भी पढ़ेंः
Watch: 2+8+9 का इस शख्स ने दिया ऐसा जवाब, हर कोई पड़ गया सोच में, बार-बार सॉल्व करना पड़ा ये आसान सवाल
Watch: चिप्स के पैकेट्स से महिला ने तैयार की शानदार साड़ी, आपने देखी क्या?
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL

























